खरीदारी और बिकवाली के लिए 3 शेयर, अनिल सिंघवी ने ट्रेड के लिए चुना, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार रेंज बाउंड में रहेंगे. उन्होंने बाजार की हलचल में 3 शेयरों को ट्रेड के लिए पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बजट के बाद तगड़े एक्शन के संकेत हैं. सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर ग्लोबल संकेतों का भी असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार रेंज बाउंड में रहेंगे. उन्होंने बाजार की हलचल में 3 शेयरों को ट्रेड के लिए पिक किया है.
Q3 में खराब प्रदर्शन से रहेगा दबाव
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Bata Fut को बेचने की राय दी है. शेयर को 1478 रुपए के स्टॉपलॉस से बेचें. शेयर पर 1435 और 1415 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि बाटा इंडिया के नतीजे दिसंबर तिमाही में अनुमान से काफी कमजोर रहे. डिमांड आउटलुक भी कमजोर रहे. ऐसे में शेयर पर कमजोर नतीजों का असर देखने को मिल सकता है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Bata Ind Future और Mphasis Future में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #BudgetOnZee #AnilSinghvi pic.twitter.com/jUR3EmJKhw
कमजोर नतीजों से टूटेगा ये स्टॉक
उन्होंने बिकवाली के लिए Mphasis Fut को पिक किया है. शेयर को 2615 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. शेयर पर 2555 और 2540 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. शेयर पर कमजोर नतीजों का दबाव रहेगा. उन्होंने कहा कि अक्टूबर से दिसंबर अवधि के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कमजोर रहे. इस दौरान कुल आय भी अनुमान से कम रहे.
खरीदारी के लिए धमाकेदार शेयर
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Texmaco Rail को पिक किया है. शेयर को 210 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर 228 और 232 रुपए का अपसाइड टारगेट है. मार्केट गुरु ने कहा कि रेलवे कंपनी दिसंबर तिमाही में सभी पैरामीटर पर मजबूत नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान मुनाफा 240% बढ़ा है.
09:11 AM IST