बाजार की हलचल में कमाई का मौका! एक्सपर्ट ने कहा - खरीदें ये 3 मिडकैप शेयर, होगा तगड़ा मुनाफा
हलचल वाले बाजार में मार्केट एक्सपर्ट का भी फोकस मिडकैप शेयरों पर है. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने मिडकैप सेक्टर से 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है.
Midcap Stocks to Buy: फेस्टिव और रिजल्ट सीजन में शेयर बाजार जोरदार एक्शन दिखा रहा. बाजार पर ग्लोबल अनिश्चितताओं का भी असर देखने को मिल रहा है. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर फोकस में है. हलचल वाले बाजार में मार्केट एक्सपर्ट का भी फोकस मिडकैप शेयरों पर है. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने मिडकैप सेक्टर से 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है.
लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त शेयर
संदीप जैन ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए ESAB India के शेयर में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि कंपनी की बहुत मजबूत लीगेसी है, जोकि 1904 में शुरू हुई थी. कंपनी फंडामेंटली बेहद मजबूत है. अच्छे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हैं. इसके 70% RoCA है. रिटर्न ऑन इक्विटी 53% का है. देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जो मेक इन इंडिया का वातावरण बना हुआ है. इसका भी फायदा कंपनी को मिलेगा. ऐसे में शेयर को मौजूदा लेवल पर खरीदना चाहिए, जोकि 5657 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. लॉन्ग टर्म टारगेट 6350 और 6390 रुपए का है.
दमदार फंडामेंटल वाला स्टॉक
उन्होंने पोजीशनल पिक के तौर पर Ahluwalia Contracts का शेयर पिक किया है. कंपनी ने मुंबई मेट्रो, डिपो समेत कई प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. रेजिडेंशियल, कमर्शियल समेत सरकारी कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी है. कंपनी के दमदार ऑर्डरबुक हैं. पिछले 3 साल की प्रॉफिट का CAGR 44%, सेल्स का CAGR 15-16% रही है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी दमदार था. शेयर 697 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. इसे मौजूदा लेवल पर खरीदने की राय है. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 740-750 रुपए का है.
₹100 से सस्ता शेयर दौड़ेगा
TRENDING NOW
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Tamilnadu Petroproducts को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर ऊपरी लेवल से काफी करेक्ट हो चुका है. कंपनी का अच्छा प्रोमोटर बैकग्राउंड है. शेयर 90 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. शेयर को 84 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 95 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:02 PM IST