3 Midcap Stocks जो तेजी करने के लिए हैं तैयार; एक्सपर्ट ने चुना, जानें टारगेट डीटेल
Midcap Stocks to BUY: ईरान क्राइसिस का असर घरेलू बाजार पर दिखा और निफ्टी 140 अंक टूट गया. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप्स में तेजी रही. एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए 3 स्टॉक्स को पिक किया है.आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Midcap Stocks to BUY.
)
Midcap Stocks to BUY.
05:04 PM IST
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. हफ्ते के पहले सेशन में निफ्टी में 140 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24971 पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ईरान-इजरायल क्राइसिस में अमेरिका के शामिल होने के कारण स्थिति नाजुक है और ग्लोबल सप्लाई चेन एंड ट्रेड बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. क्रूड में तेजी भारत के लिए निगेटिव है. इन फैक्टर्स के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉ दिए गए हैं.
Ion Exchange Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Ion Exchange को पिक किया है. यह शेयर हफ्ते के पहले सेशन में दो फीसदी की तेजी के साथ 523 रुपए पर बंद हुआ. अगले 9-12 महीने के लिए 650 रुपए का टारगेट दिया गया है जो क्लोजिंग के मुकाबले 25% अधिक है. यह कंपनी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, वाटर री-साइकिलिंग और सीवेज प्लांट्स में काम करती है. यह हाइ ग्रोथ और बड़ी अपॉर्च्युनिटी वाला सेक्टर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 767 रुपए और लो 401 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 7680 रुपए है और पिछले एक महीने में -8% और इस साल अब तक -20% का रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी की 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 23, 2025
Short Term - PIX Transmission Ltd
Positional Term - Ahluwalia Contracts
Long Term - Ion Exchange (India) Ltd#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_… pic.twitter.com/qjCettV0Y0
Ahluwalia Contracts Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Ahluwalia Contracts को पिक किया है. यह शेयर हफ्ते के पहले सेशन में सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 943 रुपए पर बंद हुआ. पोजिशनल आधार पर 1000 रुपए का टारगेट और 910 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह मुख्य रूप से रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का 14000 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर बुक है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1540 रुपए और लो 620 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 6315 रुपए है और पिछले एक महीने में आधा फीसदी और इस साल अब तक -10% का रिटर्न दिया है.
Pix Transmissions Share Price Target
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Pix Transmissions को पिक किया है. यह शेयर हफ्ते के पहले सेशन में सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 1546 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिए 1630 रुपए का टारगेट और 1565 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह मुख्य रूप से रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2796 रुपए और लो 1275 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 2105 रुपए है और पिछले एक महीने में -11% और इस साल अब तक -38% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:04 PM IST