अब से लेकर बजट तक कहां हैं अच्छे मौके? अनिल सिंघवी को कौनसे सेक्टर हैं पसंद
Stocks to buy: बाजार में अब से लेकर बजट तक कहां अच्छे मौके बनेंगे? इस पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ सेक्टर्स पर दांव लगाने की सलाह दी है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच अगर निवेश के अच्छे मौके तलाश रहे हैं, तो उसकी पहले से स्ट्रैटजी बनानी जरूरी है. बाजार से अगर बड़ा बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको लंबी अवधि का नजरिया रखना होगा. बाजार से पैसा बनाना और वेल्थ क्रिएशन दोनों अलग-अलग बातें हैं. वेल्थ बनाने के लिए समय देना पड़ेगा. बाजार में अब से लेकर बजट तक कहां अच्छे मौके बनेंगे? इस पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ सेक्टर्स पर दांव लगाने की सलाह दी है.
बैंक शेयर खरीदें
अनिल सिंघवी का कहना है कि बैंक हमारे लिए अब भी पॉजिटिव हैं. जब भी खरीदना है, बैंक खरीद लें. इसमें कोई संदेह नहीं हैं. बैंकिंग सेक्टर के लिए स्ट्रक्चरली चीजें बेहतर हो रही हैं. एक रिसर्च में हमने बताया था कि बढ़ती ब्याज दरों के दौर में बैंक शेयर बढ़ते हैं, घटते नहीं. क्योंकि, डिपॉजिट पर ब्याज धीरे-धीरे बढ़ाते हैं. इससे मार्जिन एक्सपेंशन होता है और वो समय चल रहा है.
उनका कहना है, बैंकों के लिए दूसरा अहम ट्रिगर है, उनकी क्रेडिट ग्रोथ जबरदस्त है. तीसरा यह कि पिछले 10 साल के NPA सायकिल में यह सबसे कम NPA सायकिल है. इसमें एनपीए कम हो रहा है, रिकवरी ज्यादा हो रही है. ऐसे में तुलनात्मक रूप से देखें, तो बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत हो गई है. वैल्युएशन सस्ते हैं, अच्छे हैं. इसमें पब्लिक सेक्टर बैंक बेहतर हैं. पब्लिक सेक्टर में ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं. प्राइवेट सेक्टर भी अच्छे लगते हैं. वैल्युएशन के लिहाज से पीएसयू बैंक बहुत अच्छे हैं. गिरावट पर PSU बैंक शेयरों में खरीदारी करें.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2022
अनिल सिंघवी को कौनसे सेक्टर पसंद हैं?💹
📊अब से लेकर बजट तक कहां हैं अच्छे मौके?
बड़ा पैसा बनाने के लिए क्या करें निवेशक?💸
जानिए अनिल सिंघवी से...
LIVE👉 https://t.co/pDOwNqvAUz@AnilSinghvi_ #StockMarket #trading #Investment pic.twitter.com/LtRulnb4mX
सीमेंट और फर्टिलाइजर स्टॉक भी फेवरेट
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी के फेवरेट सेक्टर्स की लिस्ट में सीमेंट और फर्टिलाइजर व केमिकल्स सेक्टर भी हैं. सिंघवी का कहना है, सीमेंट सेक्टर का जिक्र भी मजबूती के साथ करना चाहूंगा. सीमेंट में तेजी है. अब से लेकर बजट तक, सीमेंट एक सेक्टर है, जिस पर फोकस करिये. सीमेंट स्टॉक लेना ही है. हर गिरावट पर खरीदारी करें. सीमेंट में जिसको जो स्टॉक बेहतर लगता है, वो खरीदे. ये बजट तक की बात है.
इसके अलावा, एक और सेक्टर फर्टिलाइजर और केमिकल सेक्टर है. इन दोनों सेक्टर पर जरूर फोकस कर लीजिए. इन स्टॉक्स में बजट से पहले तेजी देखने को मिलेगी. 5-6 महीने में इनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार से बनाने की बात ठीक है. लेकिन वेल्थ कैसे बनेगा. इस पर भी निवेशकों को सोचना चाहिए. इसके लिए लंबी अवधि का नजरिया रखना होगा. 10 साल के टारगेट लेकर किसी क्वालिटी शेयर में पैसा लगाया जाए, तो वो वेल्थ क्रिएशन के लिए कारगर होगा.
12:15 PM IST