Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इन तीन शेयरों में दी है निवेश की सलाह, 20% तक मिल सकता है रिटर्न
Stocks to buy: शेयर बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से शानदार तेजी देखी जा रही है. हालांकि, अनिश्चितता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Stocks to buy: एकबार फिर से शेयर बाजार में बुल रन देखा जा रहा है. हालांकि, तीन दिनों तक 60 हजार के ऊपर रहने के बाद आज इसमें गिरावट है. फिलहाल, ग्लोबल संकेतों से अनिश्चितता की भी स्थिति है. वर्तमान हालात में निवेशकों को संभल कर बाजार में निवेश की सलाह दी जा रही है, क्योंकि यह जोखिमों से भरा हुआ है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों को तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में आने वाले दिनों में 25 फीसदी तक की तेजी की संभावना है.
इस लिस्ट में पहला नाम Cummins India का है. इस समय यह शेयर 1225 रुपए के स्तर पर है. शेयरखान ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1430 रुपए का रखा है. यह एक पावर जेनरेशन प्रोडक्ट की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह कंपनी 15kVA से लेकर 20 हजार kVA क्षमता वाला जेनसेट बनाती है. डीजल इंजन जेनसेट में इसका मार्केट शेयर 40 फीसदी के करीब है. कंपनी का 70 फीसदी सेल डोमेस्टिक है, जबकि 30 फीसदी के करीब एक्सपोर्ट करती है. कंपनी का निर्यात 40 देशों में होता है. ब्रोकरेज ने इस कंपनी के आउटलुक को बुलिश बताया है.
किर्लोस्कर ऑयल इंजन में निवेश का मौका
शेयरखान का दूसरा पिक किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड है. Kirloskar Oil Engine का शेयर इस समय 183 रुपए के स्तर पर है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टार्गेट 206 रुपए का है. पिछले एक महीने में यह शेयर 19 फीसदी उछल चुका है. तीन महीने में 29 फीसदी की तेजी आई है. यह भारत की बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी है. यह कंपनी 2.5HP to 740HP क्षमता वाली दुनिया की बड़ी जेनरेट कंपनी है. कंपनी का ग्लोबल प्रजेंस भी बहुत अच्छा है. डिमांड के मोर्चे पर तेजी देखी जा रही है. ऐसे में कंपनी के प्रदर्श में मजबूती आएगी. शेयर के लिए खरीदारी की सलाह है.
कोल इंडिया में खरीदारी की सलाह
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का तीसरा पिक कोल इंडिया है. कोल इंडिया का शेयर इस समय 217 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस 260 रुपए का रखा गया है. भारत के कोल प्रोडक्शन में कोल इंडिया का योगदान 82 फीसदी के करीब है. कंपनी कोकिंग कोल, नॉन कोकिंग कोल और सेमी-कोकिंग कोल भी प्रोड्यूस करती है. कोकिंग कोल का इस्तेमाल स्टील इंडस्ट्री में और नॉन कोकिंग कोल का इस्तेमाल पावर जेनरेशन और सीमेंट एंड फर्टिलाइजर में होता है. जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 8833 करोड़ का रहा. यह ब्रोकरेज के अनुमान से 50 फीसदी ज्यादा रहा. शेयर का ऑउटलुक पॉजिटिव है और खरीदारी की सलाह दी गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:27 PM IST