Tata Motors, Maruti Suzuki समेत इन ऑटो शेयरों में बनेगा पैसा! Macquarie का दांव, डिमांड मोमेंटम से मिलेगी रफ्तार
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) भारतीय ऑटो सेक्टर पर बुलिश बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि ऑटो स्टॉक्स में Tata Motors, Maruti Suzuki, M&M और TVS motors की आगे पर परफॉर्मेंस दमदार रहने की उम्मीद है.
Stocks to Buy: ऑटोमोबाइल सेक्टर की डिमांड लगातार बनी हुई है. महामारी के बाद से पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीर्ल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स के साथ-साथ ट्रैक्टर इंडस्ट्री में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. पिछले एक साल में निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 33 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. आगे ऑटो कंपनियों के लिए एक अहम ट्रिगर फेस्टिव डिमांड है. मजबूत डिमांड मोमेंटम को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) भारतीय ऑटो सेक्टर पर बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि हर सेगमेंट में रिकवरी देखने को मिल रही है. ऑटो स्टॉक्स में Tata Motors, Maruti Suzuki, M&M और TVS motors की आगे पर परफॉर्मेंस दमदार रहने की उम्मीद है. वहीं, अगस्त महीने की ऑटो सेल्स देखें, तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स समेत लगभग सभी कंपनियों की ग्रोथ अच्छी रही है.
Macquarie की क्या है राय?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय ऑटो सेक्टर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. अगस्त 2022 में भी डिमांड मोमेंटम बना हुआ है. टू-व्हीलर्स में रिकवरी देखी जा रही है. वहीं, पैसेंजर व्हीकल्स को लेकर डिमांड स्थिर लेकिन मजबूत है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मीडियम और हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स (MHCVs) की डिमांड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स (LCVs) के मुकाबल बेहतर है. वहीं, ट्रैक्टर सेगमेंट की बात की जाए तो इसमें डिमांड ज्यादातर स्टेबल है. मैक्वायरी ने टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एमएंडएम और टीवीएस मोटर्स पर आउटपरफॉर्म की राय बनाए रखी है.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Maruti Suzuki
रेटिंग: Outperform
टारगेट: ₹9688
CMP: ₹9025
Tata Motors
रेटिंग: Outperform
टारगेट: ₹503
CMP: ₹467
Mahindra & Mahindra
रेटिंग: Outperform
टारगेट: ₹1386
CMP: ₹1312
TVS Motor Co
रेटिंग: Outperform
टारगेट: ₹979
CMP: ₹1015
(CMP: 1 सितंबर 2022)
अगस्त में दमदार रही सेल्स ग्रोथ
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बीता अगस्त महीना बेहद शानदार रहा है. पैसेंजर कार, टू व्हीलर और कॉमर्शियल गाड़ियों सबकी बिक्री शानदार रही है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti suzuki) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 फीसदी बढ़कर 1,65,173 यूनिट पर पहुंच गई. टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पिछले महीने कुल बिक्री 36 फीसदी बढ़कर 78,843 यूनिट हो गई. Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai motor) की कुल बिक्री अगस्त में पांच फीसदी बढ़कर 62,210 यूनिट हो गई.
इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त माह में 10 फीसदी बढ़कर 4,222 हो गई. किआ इंडिया की थोक बिक्री अगस्त, 2022 में 33 फीसदी बढ़कर 22,322 यूनिट हो गई. निसान मोटर इंडिया की अगस्त, 2022 सेल्स दोगुना होकर 8,915 यूनिट दर्ज की गई.
वहीं, कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की निर्यात समेत कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 14,121 इकाई हो गई. दोपहिया मैन्युफैक्चरर टीवीएस मोटर की कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में 15 फीसदी ग्रोथ के साथ 3,33,787 यूनिट पर पहुंच गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:39 PM IST