₹20 के कम के स्टॉक में 35% का बंपर मुनाफा! ब्रोकरेज क्यों दे रहे हैं खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट
Ujjvan SFB Stock to Buy: 20 रुपये के कम के इस स्टॉक आगे 35 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Ujjvan SFB Stock Performance: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग्स सीजन में कई स्टॉक बेहतर नतीजों के दम पर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक (Ujjvan SFB Ltd) के शेयर पर ICICI सिक्युरिटीज और एक्सिस सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. 20 रुपये के कम के इस स्टॉक आगे 35 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं. कंपनी में ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है.
Ujjvan SFB: 35% तक रिटर्न की उम्मीद
चौथी तिमाही (Q4FY22) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज ने Ujjvan SFB के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 23 रुपये का रखा है. शेयर का मौजूदा भाव 17 रुपये के आसपास है. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 35 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
वहीं, ICICI सिक्युरिटीज ने Ujjvan SFB पर रेटिंग 'होल्ड' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 20 रुपये रखा है. जनवरी 2022 से अब तक यह शेयर नहीं चला है. इसमें निवेशकों का 9 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. स्टॉक का PE -7.27 पर है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) का कहना है कि उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से बेहतर रहे हैं. बैंक का नेट इंटरेसट मार्जिन (NIMs) बढ़ा है. बैंक की क्रेडिट कॉस्ट कम हुई है, जिसके चलते नेट प्रॉफिट और एसेट क्वालिटी में उम्मीद से बेहतर सुधार है. कंपनी मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि अप्रैल 2022 में बिजनेस मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. उम्मीद है कि अगर अचानक कोई दिक्कत नहीं आती है, तो वित्त वर्ष 2023 में बिजनेस मजबूत रहेगा.
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के चौथी तिमाही के नतीजों कंपनी के 100-डे एक्शन प्लान का असर दिखाई दिया है. स्माल फाइनेंस बैंक ने अक्टूबर 2021 में एक्शन प्लान का एलान किया था. इसमें तीन अहम बातें बिजनेस वॉल्यूम बढ़ाने, एसेट क्वालिटी बेहतर करने और लॉन्ग टर्म के लिए एक अच्छी टीम बनाना शामिल थीं. मार्च 2022 तिमाही के दौरान नए मैनेजमेंट ने टैलेंट पूल बेहतर किया. स्माल फाइनेंस बैंक ने नया सीएफओ और इंटरनल ऑडिट हेड नियुक्त किया है. हाल ही में स्टॉक में करेक्शन देखा गया है. ब्रोकरेज फर्म ने उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के स्टॉक पर रेटिंग 'होल्ड' से बढ़ाकर 'बाय' कर दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Ujjvan SFB: कैसे रहे Q4 नतीजे
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 7 फीसदी (YoY) घटकर 126.5 करोड़ रुपये रहा गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 136 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की कुल इनकम मार्च 2022 तिमाही के दौरान बढ़कर 920 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 735 करोड़ रुपये थी. बैंक का नेट NPA 2.9 फीसदी से घटकर 0.61 फीसदी पर आ गया. बैंक का कैश एडेक्वेसी रेश्यो 19 फीसदी पर रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:25 AM IST