Stocks to Buy: ₹100 से सस्ते इस होटल स्टॉक में बनेगा मुनाफा! ब्रोकरेज का दांव, चेक करें टारगेट
Stocks to Buy: बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज रिसर्च फर्म वेंचुरा (Ventura) ने लेमन ट्री के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: भारत समेत दुनियाभर में आर्थिक गतिवधियां तेजी से रिकवर हो रही हैं. इसका फायदा हॉस्पिटैलिटी और होटल इंडस्ट्री को भी हो रहा है. कोरोना के बाद ट्रैवल बढ़ने के साथ घरेलू टूरिज्म इंडस्ट्री में भी उछाल देखने को मिल रहा है. इस सेक्टर में तेजी से रिकवरी आ रही है. इसका फायदा बड़े होटल चैन के साथ-साथ मिड-प्राइस्ड होटल सेगमेंट को भी हो रहा है. इसमें एक कंपनी लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree hotels Limited) है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज रिसर्च फर्म वेंचुरा (Ventura) ने लेमन ट्री के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. 8 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 77 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर 91 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Lemon Tree: ₹91.6 टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने लेमन ट्री होटल्स (LTHL) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही 24 महीने के नजरिए से 91.6 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस (FY25 PE of 28X) दिया है. गुरुवार को शेयर 77 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से आगे करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 2022 में अब तक शेयर का रिटर्न 58 फीसदी से ज्यादा रहा है. जबकि, पिछले 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 32 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा का कहना है कि लेमन ट्री होटल्स (LTHL) का पोर्टफोलियो काफी बेहतर तरीके से डायवर्सिफाइड है. इसमें अपस्केल सेगमेंट का Aurika ब्रांड है, जिसके 1994 रूम्स वाले दो होटल्स हैं. इसी तरह अपर मिडस्केल में LT Premier & Keys Prima हैं. इस ब्रांड में 19 होटल्स हैं, जिनकी रूम कैपेसिटी 2554 है. मिडस्केल कैटेगरी में Lemon Tree & Keys Select हैं, इस ब्रांड के 4191 रूम्स के साथ 51 होटल्स है. वहीं, इकोनॉमी क्लास में Red Fox & Keys Lite है, जिसके 15 होटल्स है. जिनकी रूम कैपेसिटी 1550 है. इसके अलावा, कंपनी के 2400 रूम्स पाइपलाइन में है, जो 2025 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे. इस तरह देखें, तो LTHL के 65 डेस्टिनेशंस पर 110 होटल में करीब 10,600 रूम हो जाएंगे.
ब्रोकरेज का मानना है कंपनी का ऑक्यूपेंस रेट 32 फीसदी (लो बेस इफेक्ट) बढ़कर 78 फीसदी और एवरेज रूम रेट (ARR) 13.3 फीसदी उछलकर 5037 रुपये हो जाएगा. इसके अलावा, कंपपनी को सेक्टोरल टेलविंड्स का भी फायदा मिलेगा. बजट में सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च बढ़ोतरी, घरेलू और इंटरनेशलन टूरिज्म में रिवाइवल, ट्रैवल बढ़ने, शादियों की डिमांड आने से सेक्टर को फायदा होगा. जिसका लाभ लेमन ट्री होटल्स को भी होगा. हालांकि, कंपनी के सामने लो प्रमोटर होल्डिंग और गिरवी प्रमोटर होल्डिंग के साथ-साथ दुनियाभर में कोविड के मामलों में इजाफा और पाइपलाइन इन्वेंट्री की कमिशनिंग में देरी रिस्क हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:11 PM IST