HAL नई उड़ान को तैयार! इस साल 45% उछल चुका है स्टॉक, अभी और दिखाएगा दम; चेक करें अगला टारगेट
Stocks to buy: HAL का स्टॉक्स बीते एक साल में करीब 45 फीसदी का उछाल आ चुका है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct का मानना है कि HAL नई उड़ान को तैयार है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है, जिसके दम पर शेयर में आगे और उछाल आ सकता है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि HAL की ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी के पास Su-30 समेत कई सारे बड़े मैन्युफैक्चरिंग के आर्डर हैं.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि HAL की ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी के पास Su-30 समेत कई सारे बड़े मैन्युफैक्चरिंग के आर्डर हैं.
Stocks to buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर दमदार बिजनेस ग्रोथ और मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर निवेशकों को जमकर कमाई करा रहे हैं. ऐसा ही एक स्टॉक डिफेंस सेक्टर का हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) है. इस साल अब तक जहां सेंसेक्स 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, HAL का स्टॉक्स में इस दौरान करीब 45 फीसदी का उछाल आ चुका है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct का मानना है कि HAL नई उड़ान को तैयार है. ब्रोकरेज ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. उसका कहना है कि कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है, जिसके दम पर शेयर में आगे और उछाल आ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HAL: 24% उछल सकता है स्टॉक
TRENDING NOW
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने HAL में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12-18 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2200 रुपये रखा है. 29 जून 2022 को शेयर 1784 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से निवेशकों को आगे करीब 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 74 फीसदी तक उछल चुका है. स्टॉक ने इस साल 17 जून को 52 हफ्ते का टॉप लेवल 1972.55 रुपये टच किया. वहीं, 1 जुलाई 2021 को शेयर ने 1010 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था.
HAL: क्यों आएगी स्टॉक में तेजी?
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट का कहना है कि एचएएल की ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी के पास Su-30 समेत कई सारे बड़े मैन्युफैक्चरिंग के आर्डर हैं. कंपनी की आर्डर बुक 82 हजार करोड़ से ज्यादा है. अगले 3 सालों के लिए 1.24 लाख करोड़ की ऑर्डरबुक संभव है. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे ऑर्डर्स पूरे करने से आय में बड़ा उछाल आएगा. इसके अलावा मेन्टेनेंस और रिपेयर ऑर्डर्स भी मिलने से आय को सहारा मिलेगा. एक्सपोर्ट्स भी कंपनी के लिए एक बड़ा अवसर है. इसका पॉजिटिव असर कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:08 PM IST