Stocks to buy: अगले 12 महीने में ये स्टॉक कराएगा तगड़ी कमाई! खरीदारी की सलाह, रिकॉर्ड हाई से 44% डिस्काउंट पर है शेयर
Stocks to buy: PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance Limited) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी रिसर्च (Anandrathi Research) ने 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: पंजाब नेशनल बैंक के निवेश वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance Limited) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी रिसर्च (Anandrathi Research) ने 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक पर टारगेट 437 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि फाइनेंस कंपनी का रिटेल लोन सेगमेंट पर फोकस है. अर्बनाइजेशन और अफोर्डेबल हाउसिंग में बढ़ोतरी से कंपनी के रिटेल सेगमेंट को बूस्ट मिलने की उम्मीद है. पीएनबी हाउसिंग का स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करब 44 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
PNBHOUSING: कितना बनेगा आगे पैसा?
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस का 2 सितंबर 2022 को BSE पर भाव 381.50 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने टारगेट 437 रुपये का रखा है. इस भाव से आगे शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी एक प्राइम सेगमेंट लेंडर है और यह सैलरीड और सेल्फ एम्प्लॉयड जैसे प्राइम सेगमेंट कस्टमर्स को होम लोन और अन्य मॉर्गेज प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है. इसके अलावा, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बढ़ने वाले बिजनेस सेगमेंट के लिए 'उन्नति' को एक की ड्राइवर्स के तौर पर देख रही है. इस सेगमेंट के लिए कंपनी ने डेडिकेटेड ऑपरेशनल और सेल्स टीम रखी है.
पीएनबी हाउसिंग ने बीएसई पर 22 सितंबर 2021 को 675.15 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था. 2 सितंबर 2022 के सेशन में शेयर 381 पर था. यानी, अभी यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 44 डिस्काउंट पर मिल रहा है. 2022 में अब तक शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की कैसी है सेहत
PNB हाउसिंग के एसेट बेस में रिटेल लोन और कॉरपोरेट लोन है. रिटेल बिजनेस का फोकस संगठित मास हाउसिंग सेगमेंट पर है. इसके अलावा यह प्रॉपर्टी की एवज में लोन और नॉन रेजिडेंशियल परिसरों की खरीद या कंस्ट्रक्शन के लिए लोन उपलब्ध कराती है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अभी 65,977 करोड़ रुपये है. कंपनी का 2.5 लाख एक्टिव लोन कस्टमर बेस है. 36,079 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट है. कुल रेवेन्यू 6,201 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 836 करोड़, बुक वैल्यू प्रति शेयर 586 रुपये और EPS 49.6 रुपये है. बता दें, पीएनबी हाउसिंग के अभी 99 ब्रांचेज हैं. यह 67 शहरों और 38 आउटरीच सेंटर्स में फैले हैं. इसमें देशभर में उन्नति के लिए 24 नए लोकेशन शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:49 PM IST