Vedanta, Bharti Airtel, Embasy REIT समेत इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश; निवेश की राय, देखें टारगेट
stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में खबरों के दम पर कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. कॉरपोरेट और इंडस्ट्री डेवलपमेंट के बाद कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेस ने खरीदारी की सलाह दी है. इनमें
Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में खबरों के दम पर कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. कॉरपोरेट और इंडस्ट्री डेवलपमेंट के बाद कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेस ने खरीदारी की सलाह दी है. इनमें भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता जैसे शेयर शामिल हैं. इन स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की निवेश किया जा सकता है. ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट प्राइस रिवाइस किया है.
Bharti Airtel
भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज हाउस CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 915 रुपये रखा है. 28 मार्च को शेयर 737 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज का कहना है कि मोबाइल शेयर और एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARUP) में इजाफा, 5जी इंफ्रा, इंटरप्राइस एंड ब्रॉडबैंड में बढ़ोतरी कंपनी के लिए पॉजिटिव. कंपनी के सीईओ का कहना है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक जैसे डिजिटल एसेट्स अब मोनेटाइज हो सकते हैं. एयरटेल ब्लैक में बड़ी अपॉच्युरिटी है. वहीं, जेफरीज (Jefferies) ने भी एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 860 रुपये का टारगेट दिया है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
EMbasy REIT
CLSA ने EMbasy REIT पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 413 रुपये दिया है. 28 मार्च को शेयर का दाम 374 रुपये रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑफिस स्पेस की फिजिकल डिमांड बढ़ रही है. इससे लीज डिमांड में तेजी आई है. इसका पॉजिटिव इम्पैक्ट आने वाले समय में कंपनी के मार्जिन पर देखने को मिल सकता है.
Reliance Ind
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2926 रुपये का है. 28 मार्च को शेयर का भाव 2,617 रुपये रहा.
Vedanta
ब्रोकरेज फर्म JP मॉर्गन ने वेदांता के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 465 रुपये रहा है. 28 मार्च को शेयर का टारगेट प्राइस 413 रुपये रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑयल, जिंक और स्टील में नए प्रोजेक्ट्स का एलान कंपनी के लिए पॉजिटिव है. कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ अच्छा रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:23 PM IST