Coal India, ONGC,IRCTC, SBI समेत इन स्टॉक्स में बनेगा कमाई का मौका, देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Atul, IRM Energy, Coal India, ONGC, ABB India, Titagarh rail system, IGL, CONCOR, Vascon Engineers, IRCTC, SBI, OBEROI REALTY, RateGain Travel Technologies, Varroc Engineering, CEAT, Prataap Snacks शामिल हैं.
Atul- Buy Back to Open (Period- 21st Nov 2023 - 23rd Feb 2024, No of Shares- 66,666, Price-7500, Open Market)
IRM Energy- 50% IPO Anchor Lock-in to End (30 Days)
Ex Date
Coal India- Interim Dividend Rs 15.25
ONGC-Interim Dividend Rs 5.75
Sun TV Network- Interim Dividend Rs 5
Gujarat Pipavav Port- Interim Dividend Rs 3.6
Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)
TRENDING NOW
21-23 नवंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड 30-32 रुपए
लॉट साइज - 460 शेयर
इश्यू साइज- 2150 करोड़ रुपए
OFS- 860 करोड़ रुपए
कंपनी ने 58 एंकर इन्वेस्टर्स से 643.26 cr जुटाए
58 एंकर इन्वेस्टर्स को 32 रुपए के भाव पर 20.1 cr शेयर जारी किये
Anchor Investors
Kotak MF 9.34%, IIFL AMC Public sector pension investment board 6.22%, SBI MF 5.05%, HDFC MF, ICICI Pru MF, Nippon Life India MF, Aditya Birla Sun life MF, Goldman Sachs, Ashoka Whiteoak, SBI Life each 4.66%, ICICI Pru Life 3.89%, HDFC Life 3.89%
ABB India Limited/ Titagarh rail system
कंपनी ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
भारत में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए किया करार
Propulsion सिस्टम के सप्लाई के लिए करार किया
मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत दोनों कंपनियां टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगी
करार के तहत कंपनी को ऑर्डर भी मिला है
गुजरात में मेट्रो कोच के लिए इक्विपमेंट लगाने का मिला ऑर्डर
INDRAPRASTHA GAS + CONCOR
कॉनकॉर और इंद्रप्रस्थ गैस ने MoU किया
LNG/LCNG इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए MoU किया
LNG से चलने वाले ट्रकों को बढ़ावा देने के लिए करार
कॉनकोर टर्मिनलों के परिसर में LNG/LCNG बुनियादी ढांचे की एक्सप्लोर के लिए करार
MoU के तहत शुरुआत में, एलएनजी और एलसीएनजी दोनों सुविधाएं कॉनकॉर के दादरी (गौतमबुद्ध नगर) टर्मिनल पर स्थापित की जाएंगी
IGL & CONCOR भविष्य में समुद्री बंदरगाहों के पास एलएनजी टर्मिनलों से रेलवे रेक के माध्यम से भारत में एलएनजी के परिवहन की संभावना तलाशने पर भी सहमत
दोनों संस्थाएं कॉनकॉर के विभिन्न टर्मिनलों में मौजूदा डीजल इंजनों के स्थान पर एलएनजी इंजनों के उपयोग की संभावना की मिलकर जांच करेंगी
कॉनकॉर दादरी टर्मिनल पर एलएनजी सुविधा के अनुभव के आधार पर, भविष्य में अन्य टर्मिनलों पर भी इसे दोहराने पर विचार
Vascon Engineers
कंपनी को ~357 Cr का ऑर्डर मिला
पुणे में हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनाने के लिए ऑर्डर मिला
PCMC से मिला बिल्डिंग बनाने का ऑर्डर
“Item rate Basis” पर मिला ऑर्डर
36 महीने में काम को पूरा करना होगा
PCMC: Pimpri Chinchwad, Municipal Corporation
IRCTC
सरकार ने कैटरिंग पालिसी 2017 में किये बदलाव
PARA 1 & 2 में लॉन्ग टर्म टेंडर से जुड़े नियमों में हुए बदलाव
वेंडर्स के लिए 5+2 (कुल 7) साल के लॉन्ग टर्म टेंडर को मंजूरी (Don’t post)
5 साल में सटिस्फैक्टरी सेवाओं के बाद 2 साल का एक्सटेंशन
पहले 5+5 (कुल 10 साल )के टेंडर होते थे
Yatri Seva Anubandhan (YSA) के तहत लिया फैसला
भुवनेश्वरु में रेल नीर प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू
प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता 72,000 लीटर/प्रतिदिन
भुवनेश्वर रेल नीर प्लांट के कमर्शियल प्रोडक्शन के बाद रेल नीर की उत्पादन क्षमता बढ़कर 16.96 लाख लीटर/प्रतिदिन हुई
SBI
सरकार ने Vinay Tonse को MD निुयक्त किया
30 नवंबर 2025 तक के लिए MD नियुक्त
OBEROI REALTY
कंपनी ने ठाणे, महाराष्ट्र में Forestville पहले लक्जरी रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट को लॉन्च किया
18 एकड़ में 5 रेजीडेंशियल टॉवर होंगे, पहले फेज में कंपनी 3 रेजीडेंशियल टॉवर को लॉन्च करेगी
RateGain Travel Technologies
बोर्ड से 93.31 लाख इक्विटी शेयर के अलॉटमेंट को मंजूरी
QIB के माध्यम से शेयर अल्लोत्मेंट को मंजूरी
₹600 Cr के अलॉटमेंट को मंजूरी
इश्यू प्राइस: ₹643/शेयर इक्विटी
QIB की सूची में मॉर्गन स्टैनली,SOCIETE जनरले,ICICI प्रु MF जैसे दिग्गज नाम शामिल
FUND ACTION
Varroc Engineering Ltd
कंपनी में HDFC म्युचुअल फंड ने 2% हिस्सेदारी घटाई
हिस्सेदारी 5.11% से घटकर 3.11% हुई
17 नवंबर को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सेदारी घटाई
CEAT LTD.
अमान्सा होल्डिंगऔर अमांसा इन्वेस्टमेंट ने 0.18% हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 3.27% से घटकर 3.09% हुई
सेकेंडरी मार्केट के जरिए 16 नवंबर को हिस्सेदारी बेची
Bulk Deals
Prataap Snacks
Promoter sold 13 lakh shares (5.45%) at 805.05 (Size: 104 cr)
Promoters stake reduced to 64.31% from 69.76%
07:41 AM IST