Stocks in News: Vedanta, TCS, PNB Housing समेत यहां दिखेगा एक्शन, खरीदारी से पहले देखें लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां एक्शन और हलचल भरपूर देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले सॉलिड और दमदार शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. बाजार खुलने से पहले उन शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है, जहां दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में खरीदारी की प्लानिंग करने की सोच रहे हैं तो खबरों वाले शेयर (Stocks in News) की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर होते हैं, जहां दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है और जहां खरीदारी करने की योजना बनाई जा सकती है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां एक्शन और हलचल भरपूर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
TCS के शेयर पर खास नजर रहेगी. आज से कंपनी 18000 करोड़ रुपए के शेयरों का बायबैक करने वाली है.
PNB Housing के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक है.
Pennar Ind के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. बायबैक के लिए बोर्ड की बैठक है.
Vedanta के शेयर पर नजर बनी रहेगी. 13 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट है.
LIC IPO के डीआरएचपी को सेबी से मंजूरी मिल गई है तो यहां भी नजर बनी रहेगी.
⚡️📊TCS, PNB Housing, Pennar Ind, Vedanta, Indusind Bank समेत और आज कौनसे शेयर रहेंगे
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2022
आज फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..
@VarunDubey85 #StockMarket pic.twitter.com/dbnmPaMw6L
IndusInd Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. माइक्रोफाइनेंस BFIL से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई है. व्हिसलब्लोअर शिकायत पर समीक्षा की गई है.
Aviation Stocks पर नजर बनी रहेगी. 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने वाली हैं.
Shalimar Painst के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 150 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.
Titan के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसी खबरें हैं कि टाइटन जल्द ही Noise का अधिग्रहण कर सकता है.
07:55 AM IST