Stocks in News: Tata Motors, Tata Steel, HAL, Axis Bank समेत ये शेयर लगा सकते हैं दौड़, खबरों के लिहाज से दिखेगा एक्शन
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks in News: शेयर बाजार में दमदार कमाई के कई मौके होते हैं. निवेशकों को कमाई करने के लिए बस सॉलिड शेयरों को ढूंढना जरूरी है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Bazar) में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट (Stock Market) में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
GAIL पर नजर रहेगी. आज कंपनी की बोर्ड बैठक है. कंपनी बायबैक पर विचार करने वाली है. 160-165 के रेंज में बायबैक आ सकता है.
लोन की PLI स्कीम का अप्लीकेशन देने का आज आखिरी दिन है. इससे जुड़े कंपनियों पर नजर रखिएगा.
हरिओम पाइप्स के आईपीओ का आज दूसरा दिन हैं. पहले दिन 67 फीसदी रिटेल सब्सक्रिप्शन भरा है.
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस के आईओपी का आज आखिरी दिन है. अबतक 1.31 गुना इश्यू भरा है.
उमा एक्सपोर्ट का आईपीओ 7.67 फीसदी भरकर बंद हुआ है.
ONGC के ओएफएस को नॉन-रिटेल की तरफ से तगड़ा रिस्पांस मिला है. नॉन रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.57 फीसदी भर चुका है. आज से रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुलेगा.
Axis Bank ने सिटी बैंक का कंज्यूमर कारोबार खरीदेगा. 9-12 महीने में डील पूरी होने वाली है.
Tata Motors पर नजर रखिएगा. TPG राइज टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में निवेश करने वाली है.
Tata Steel पर काफी खबरें है. कंपनी ने स्टॉक फेरो एंड मिनरल इंडस्ट्रीज के साथ करार किया है. इसके अलावा टाटा स्टील SEZ के शेयर सब्सिडियरी को ट्रांसफर करेगी. टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स में 11,700 करोड़ का निवेश किया है.
HAL पर नजर होनी चाहिए. सरकार ने 3890 करोड़ में 15 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी है. साथ ही बुनियादी ढांचे के लिए 377 करोड़ रुपये को भी मंजूरी मिली है.
MSTC के स्टॉक में भी मूवमेंट रहेगा. सरकार फेरो स्क्रैन निगम लिमिटेड के लिए ग्लोबल बोलियां मंगाई हैं. बोली भेजने की आखिरी तारीख 5 मई की है. एमएसटीसी की इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी है.
स्टाइलम इंडस्ट्रीज में कल बड़े सौदे हुए थे. एबेकस ग्रोथ फंड ने 3.13 लाख शेयर इसमें खरीदे हैं. लाइट हाउस इमर्जिंग इंडिया ने करीब 4.25 लाख शेयर बेचें हैं. 900 रुपये पर यह डील है.
RBL बैंक में निप्पॉन इंडिया एमएफ ने 51.02 लाख शेयर बेचे हैं. आज से ये बैंक निफ्टी के बाहर जा रहा है.
IIFL वेल्थ पर भी नजर रखिएगा. बेन कैपिटल ने इसमें 24.98 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.
10:22 AM IST