Stocks in News: Paytm, BoB, PVR समेत इन शेयरों में दिखेगा दम, खबरों का पड़ सकता है असर
Stocks in News: शेयर बाजार (Share market opening) के खुलने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये शेयर खबरों के दम पर ट्रेंड में रहते हैं और बाजार में एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले उन शेयरों के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है, जो खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. शेयर बाजार (Share market opening) के खुलने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये शेयर खबरों के दम पर ट्रेंड में रहते हैं और बाजार में एक्शन दिखा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार खुलने से पहले कुछ ऐसे ही खबरों वाले शेयरों की तलाश कर रहे हैं, जहां दांव लगाया जा सके तो ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम से अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी फेहरिस्त लेकर आए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे अहम ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Wockhardt के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज इस शेयर का राइट इश्यू खुलेगा और राइट इश्यू के जरिए 10 शेयर पर 3 शेयर दिए जाएंगे.
Paytm के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. किसी विदेशी कंपनी के पास डाटा का एक्सेस नहीं. पेटीएम पर डाटा लीक करने का आरोप लगा था.
Strides Pharma के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. फाउंडर्स के रिवाइज्ड शेयर खरीद प्लान को मंजूरी मिल गई है.
Persistent System के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. MediaAgility के कुछ यूनिट्स को खरीदेगी.
⚡️WOCKHARDT, Brightcom Group, PayTm , Strides Pharma समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/9r1uTVA9rh
Bank of Baroda के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. BNP Paribas AMC का बड़ौदा AMC में विलय हो गया है.
PVR के शेयर पर नजर बनी रहेगी. कंपनी ने Cinepolis मर्जर की रिपोर्ट पर सफाई जारी की है.
RITES ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 7.50 रुपए प्रति शेयर तीसरे डिविडेंड को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.
V Guard के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 0.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
Thermax के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कोटक महिंद्रा एमएफ ने यहां भी 0.013 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
08:27 AM IST