Stocks in News: HDFC Bank, Paytm, Escorts समेत ये शेयर रहेंगे रडार पर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) खुलने से पहले जान लेते हैं कि आज किन शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा और कहां पैसा लगाने के मौके हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाते हैं और खबरों के दम से चढ़ने वाले शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम से अमन नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरो की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां पैसा लगाया जा सकता है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) खुलने से पहले जान लेते हैं कि आज किन शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा और कहां पैसा लगाने के मौके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
Escorts के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज कुबोटा के लिए ओपन ऑफर और 28 मार्च तक खुला रहेगा.
BSE 100 पर नजर बनी रहेगी. आज बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने वाला है.
Ramkrishna Forg के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. शेयर विभाजन की एक्स डेट है.
HDFC Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. RBI ने बैंक पर से पाबंदी हटा दी है और अब बैंक नए क्रेडिट कार्ड्स जारी कर सकता है.
Paytm के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक बनाने पर रोक है. मौजूदा ग्राहकों पर पाबंदियों का असर नहीं पड़ेगा.
⚡️▶️ #HDFC #Paytm #RuchiSoya #Escorts समेत
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2022
आज और कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | @deepdbhandari pic.twitter.com/m3DnM7Pb75
Ruchi Soya के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. FPO 24-28 मार्च तक खुलेगा. 4300 करोड़ रुपए जुटाने की कंपनी की योजना.
Tech Mahindra के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. Thirdware Solutions के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है.
Lupin के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. USFDA से दवा मंजूरी मिल गई है. लूपिन की दवा का निर्माण गोवा में किया जाएगा.
United Spirits के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी Nao Spirits में 22.5 फीसदी हिस्सा 31.5 करोड़ में लेगी.
Hinalco के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. ICICI प्रू म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी घटाई है.
GAIL के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. 5 रुपए प्रति शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हुआ है.
SAIL के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर 16 मार्च को बैठक करेगी.
03:48 PM IST