Stocks in News: खबरों के दम पर Adani Power, Vedanta, Nestle समेत Piramal Pharma में दिखेगा एक्शन, जानिए कहां होगी मोटी कमाई
Stocks in News: विंडफॉल टैक्स को लेकर ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर फोकस में रहेंगे. इसके अलावा अन्य कई कंपनियों के शेयर आज खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन लगभग खत्म होने वाला है. आज दो कंपनियां Nestle India और Schaeffler India दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इसके अलावा विंडफॉल टैक्स को लेकर ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर फोकस में रहेंगे. इसके अलावा अन्य कई कंपनियों के शेयर खबरों के दम पर आज फोकस में रहने वाले हैं. अगर आपके भी पोर्टफोलियो में ये शेयर शामिल हैं तो ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बनाने से पहले स्टॉक से जुड़ी खबरों पर एक नजर डाल लें....
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
- Nifty: Nestle India
- Cash: Schaeffler India
Triveni Engineering & Industries: बायबैक खुलेगा, प्राइस 350 रुपए प्रति शेयर
Eclerx Services: बायबैक बंद होगा, बायबैक प्राइस 1750 रुपए प्रति शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inox Leisure: शेयर में ट्रेडिंग सस्पेंड होगी
✨InterGlobe Aviation, Nestle India, Inox Leisure और Inox Green Energy समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
किन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #StockMarket #StocksInFocus
📺 LIVE - https://t.co/SPZIYftv6x pic.twitter.com/9GWe0wf3Hd
Change in indices (Effective from Close)
- Nifty 500- Inox Leisure बाहर होगा, Piramal Pharma की एंट्री होगी
- S&P BSE 500- Inox Leisure बाहर होगा, Raymond की एंट्री होगी
2023 Tripura Legislative Assembly election- 60 सीटों पर चुनाव होगा
Ex-Date:
- Shree Cement- Interim Dividend Rs 45
- Chambal Fertilizers & Chemicals- Interim Dividend Rs 4.5
InterGlobe Aviation Ltd (Reports) (CMP: 1976)
शोभा गंगवाल ब्लॉक डील के जरिए 4% हिस्सेदारी बेच सकती हैं
हिस्सा बिक्री ~1875/Sh FLOOR प्राइस पर किया जा सकता है (5% discount to CMP)
4% हिस्सा बिक्री के लिए ऑफर साइज ~2930 Cr का रह सकता है
ब्लॉक डील के बाद 150 दिनों की लॉकअप अवधि है
Oil and Gas companies in focus
Windfall Gain टैक्स में राहत
कच्चे तेल पर Windfall Gain टैक्स ₹5050/टन से घटाकर ₹4350/टन
ATF पर विंडफॉल टैक्स ₹6/Ltr से कम कर ₹1.50/L
डीजल पर अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी ₹7.50 से घटाकर 2.50/L हुई (₹1+₹1.5)
पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
'पेट्रो, नेचुरल गैस को GST दायरे में लाने पर दिक्कत नहीं'
'राज्यों की सहमति पर दोनों GST दायरे में लाए जा सकते हैं'
'GST कानून में ऐसे प्रोडक्ट के लिए पहले से ही प्रोविजन है'
ADANI POWER LTD
DB पावर के अधिग्रण से पीछे हटी अदानी पावर
अदानी पावर ने डील की समय सीमा खत्म होने का किया ऐलान
इस साल 15 जनवरी तक पूरी होनी थी डील
अदानी पावर ने पिछले साल अगस्त में ₹7017 करोड़ में DB पावर के अधिग्रहण का किया था ऐलान
शुरुआत में 31 अक्टूबर तक पूरी होनी थी डील
डील पूरी करने की समय सीमा पहले नवंबर, 31 दिसंबर और फिर 15 जनवरी तक बढ़ानी पड़ी
मध्यप्रदेश के दैनिक भास्कर समूह की सब्सिडियरी कंपनी है DB पावर
Vedanta Limited
ओडिशा के सीजीमाली बॉक्साइट ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित (Preferred Bidder)
सीजीमाली बॉक्साइट ब्लॉक में 31.1 Cr टन बॉक्साइट का भंडार है
सीजीमाली बॉक्साइट ब्लॉक की निलामी ओडिशा सरकार ने कराई थी
ब्लॉक कंपनी के लिए आकार, लोकेशन और बॉक्साइट की गुणवत्ता के साथ ही रणनीतिक तौर पर भी अनुकूल है
PRECISION WIRES INDIA LTD (CMP: 68.35)
प्रेफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने को बोर्ड मंजूरी
~73.29/शेयर पर इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी
52.03 लाख शेयर जारी करने को मंजूरी
01:53 PM IST