Stocks in News: इन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन, ये स्टॉक्स कराएं कमाई
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. पांच दिनों की तेजी के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार फिसले हैं.खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से गुरुवार को कमजोर संकेत मिल रहे हैं. पांच दिनों की तेजी के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार फिसले हैं. SGX निफ्टी में भी कमजोरी नज आ रही है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Share Bazaar) में हलचल देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन खबरों पर रखें नजर
Syrma SGS tech ipo- आईपीओ का आज आखिरी दिन है. इश्यू अब तक 2.27 गुना भरा है.
रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज बैन मामले पर सुनवाई है.
डिविडेंड की एक्स डेट-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस, बर्जर पेंट्स, कैनफिन होम्स, आईआरसीटीसी जैसी कंपनियों के एक्स-डेट हैं.
Sona BLW Precision- ब्लॉक डील में 4000 करोड़ रुपये के शेयर बिक सकते हैं. ब्लैकस्टोन ब्लॉक में बेच सकता है 13.6% हिस्सेदारी.
BEML- प्रशासनिक कारण से कल बोर्ड बैठक टली, अब 24 अगस्त को होगी बोर्ड बैठक.
IndiaBull Housing Finance- 20 अगस्त को फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक.
ONGC- ExxonMobil के साथ करार किया है.
#SyrmaSGS, #BergerPaints, #InfoEdge समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/ITYfffpL04
Nacto Pharma- दवा की अर्जी पर US FDA से शुरुआती मंजूरी मिली.
Vodafone Idea- जून में 18 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए.
Bharti Airtel- कंपनी ने जूम में 7.93 लाख ग्राहक जोड़े हैं.
राइस स्टॉक्स- EU सदस्य देशों को चावल निर्यात शर्त में बदलाव.
07:50 AM IST