Stocks in News: Dreamfolks, Parag Milk समेत इन शेयरों में आज मिल सकता है कमाई का मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट मंगलवार को अच्छे मूड में दिख रहे हैं. एशियाई बाजारों में हल्की नजर आ रही है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है. ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट मंगलवार को अच्छे मूड में दिख रहे हैं. एशियाई बाजारों में हल्की नजर आ रही है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है. ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
रिजल्ट कैलेंडर
Nagarjuna Fertilizers- नागार्जुन फर्टिलाइजर्स के आज नतीजे आएंगे.
आईपीओ अपडेट
Tamilnad Merchantile Bank IPO- पहले दिन इश्यू 83% भरा. प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर है.
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
Pfizer- आज बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा.
Parag Milk- प्रेफरेंशियल आधार पर इश्यू 1.2 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे.
Dreamfolks Services- आईपीओ की लिस्टिंग आज होगी.
📊 Nagarjuna Fertilizers, Dreamfolks और Parag Milk समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2022
Tamilnad Merchantile Bank IPO पहले दिन कितना भरा?✨
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/rPX1oe11JA
NTPC- 600 मेगा वॉट के झाबुआ पावर प्लांट का अधिग्रहण किया. 925 करोड़ रुपये में पावर प्लांट का अधिग्रहण किया. इस साल कैप्टिव माइंस से कोल प्रोडक्शन 62% (YoY) बढ़ा है.
Narayana Hrudayalaya- शिवा एंड शिवा ऑर्थो हॉस्पिटल के साथ करार किया. 200 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए करार किया है. 31 दिसंबर तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी.
PVR-Inox- 11 अक्टूबर को Inox के साथ मर्जर को शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी. 12 अक्टूबर को मर्जर को लेकर शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी.
Jubilant Food- समीर खेत्रपाल कंपनी के CEO और MD नियुक्त किए गए हैं.
Delhivery Ltd- SBI म्यूचुअल फंड ने 1.07 लाख शेयर खरीदे.
07:55 AM IST