Stocks in News: खबरों के दम पर MRF, Cummins India, Ujjivan SFB समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: आज चुनिंदा शेयरों में दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है, जिसमें MRF, Cummins India और Ujjivan SFB समेत अन्य के शेयर शामिल हैं. इनसे जुड़ी क्या खबरें हैं?
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के बीच बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरुआत की आशंका है. ऐसे बाजार में अगर तगड़ी कमाई की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो जरूरी है कि स्टॉक्स से जुड़े ट्रिगर्स भी जान लें. आज चुनिंदा शेयरों में दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है, जिसमें MRF, Cummins India और Ujjivan SFB समेत अन्य के शेयर शामिल हैं. इनसे जुड़ी क्या खबरें हैं? चलिए जानते हैं...
आज आने वाले तिमाही नतीजे
- Elantas Beck India
- Gayatri Projects
✨MRF, Cummins India और Ujjivan Small Finance Bank समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 21, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #StockMarket #StocksInFocus
📺 LIVE - https://t.co/sRcfkx4e4I pic.twitter.com/aSaXnoeM4l
Adani Enterprises: दो स्ट्राइक के बीच का गैप 50 की जगह 20 होगा
Ujjivan Small Finance Bank- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
NINtec Systems- BSE SME Platform से BSE Mainboard Platform पर आएगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UPI से जुड़ेगा सिंगापुर का PayNow, PM मोदी रहेंगे मौजूद
प्राइस बैंड में बदलाव होगा
- Nucleus Software Exports: From 20% to 10%
- Apar Industries: From 20% to 10%
Ex-Date
- Cummins India- Interim Dividend Rs 12
- MRF- Interim Dividend Rs 3
G R Infraprojects Ltd
~3613 Cr की 2 प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर घोषित
दोनों प्रोजेक्ट रोपवे डेवलपमेंट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस से जुड़ा है
दोनों रोपवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत उत्तराखंड में पूरा किया जाएगा
गौरीकुंड से केदारनाथ रोपवे लिए ~1875 Cr की बोली लगाकर L1 बिडर घोषित
गोविंद घाट- घांघरिया रोपवे लिए ~1738 Cr की बोली लगाकर L1 बिडर घोषित हुई है
अपॉइंटेड डेट से 1460 दिनों में प्रोजेक्ट को पूरा करना है
ऑपरेशनल होने से 15 साल तक कंपनी रोपवे ऑपरेट करेगी
Adani Enterprises/PTC India
अदानी का पावर ट्रेडर PTC India में हिस्सेदारी के लिए बोली नहीं लगाने का फैसला
Tata Power + Adani Power in Focus
इम्पोर्टेड कोल् प्लांट को पूरी क्षमता पर काम करने का आदेश: पावर मिनिस्ट्री
16 मार्च से अगले 3 महीनो के लिए पूरी क्षमता पर काम करेंगे
BEML
कंपनी ने DMRC led SPV के साथ MoU किया
Bahrain Metro के लिए करार किया
Metro Rolling स्टॉक के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम BEML करेगी
DMRC MoU के तहत प्रोजक्ट डेवलपमेंट समेत कई कामों के लिए expertise मुहैया कराएगी
Gland Pharma
कंपनी 400 करोड़ रुपये तेलंगाना प्लांट के विस्तार पर निवेश करेगी
Promoter/Fund Action
Star Housing Finance Ltd
प्रोमोटर Akme ऑटोमोबाइल्स ने 5000 शेयर बेचे
हिस्सेदारी 0.18% से घटकर 0.17% की हो गई
ओपन मार्केट के जरिए 10-16 फरवरी सौदा हुआ
Sapphire Foods India Ltd
Mirae Asset Mutual Fund ने ओपन मार्केट के जरिए 17 फरवरी को 0.56% हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 7.35% से बढ़कर 7.90% हुई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST