Stocks in News: आज इन शेयरों में बनेगा मोटा पैसा, खबरों के दम पर दिखेगा जोरदार एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट आज अच्छे मूड में हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे मूड में हैं. अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है. डाओ जोंस 323 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. नैस्डैक 1.7% बढ़ा. SGX निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयर
BirlaSOft Tech- शेयर बायबैक बंद होगा. बायबैक प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर है.
IRCTC- IT पर संसदीय समिति ने IRCTC को शाम 5:15 बजे बुलाया
TRENDING NOW
Easy Trip Planners Ltd- बोर्ड की बैठक, पूंजी जुटाने पर विचार
REC- 65.83 करोड़ बोनस शेयर आज से लिस्ट होंगे
HDFC Bank Ltd- गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस में निवेश के लिए करार
गो डिजिट में 49.9 से 69.9 Cr तक दो हिस्से में निवेश की योजना
गो डिजिट में 9.94% तक हिस्से के लिए निवेश करेगी
गो डिजिट की भारत में लाइफ इंश्योरेंस कारोबार शुरू करने की योजना
HDFC ltd- अंसल हाउसिंग के गिरवी रखे 67 लाख शेयर (11.25% of Equity share capital) को इनवॉक किया
NELCO LTD- इंटेलसेट कमर्शियल एविएशन के साथ करार. इनफ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए करार किया.
DFM FOODS LTD- कंपनी की डीलिस्टिंग के लिए ऑडिटर ने 220.64/शेयर फ्लोर प्राइस तय किया. CMP से 32.3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस.
Zomato- 62.9cr preferential बेसिस (शेयर स्वैप बेसिस) पर Blinkit को इशू किये गए शेयर की लिस्टिंग. शेयर 26 फरवरी 2023 का लॉक इन रहेंगे.
Gland Pharma- हैदराबाद Dundigal फैसिलिटी में US FDA ने प्री मार्केट जांच की. 22-25 अगस्त 2022 के बीच जांच की. Form 483 के साथ एक आपत्तियां जारी.
DR.REDDY'S- आंध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम फैसिलिटी को USFDA से EIR मिला. USFDA ने आंध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम फैसिलिटी की जांच पूरी की.
Infibeam Avenues- बोर्ड ने वारंट इश्यू के जरिए `161.5 Cr जुटाने को मंजूरी दी. प्रेफरेंशियल बेसिस पर वारंट इश्यू के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी. फिनटेक कारोबार विस्तार और अन्य कारोबारी मकसद के लिए फंड जुटाने को मंजूरी.
IOC- तेल और गैस की ऊंची कीमतें सस्टेनेबल नहीं है. तेल और गैस की ऊंची कीमतें अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेलेंगी. साल के अंत तक 1 टन/दिन क्षमता वाला डेमो हाइड्रोजन प्लांट तैयार हो जाएगा. साल 2046 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य. नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए 2 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव.
TORRENT PHARMA- कंपनी ने खबर पर सफाई देते हुए कहा, कंपनी स्पेकुलेशन पर जवाब नहीं देती है. कंपनी लगातार आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक बिज़नेस opportunity देखती रहती है. खबर थी की कंपनी curatio का अधिकरण्ड करने वाले थी
IEX- इंडियन गैस एक्सचेंज अक्टूबर से LNG ट्रेड की शुरूआत करेगा.
Birlasoft, IRCTC, Easy Trip Planners, ACC समेंत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 26, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StockMarket pic.twitter.com/ex0AnVgpFa
अगस्त में एक्सचेंज ने लगभग 2.1 MMSCMD गैस का ट्रेड किया, जो जुलाई के मुकाबले 30% से ज्यादा था
Hero Moto- KKR हीरो फ्यूचर एनर्जीज में कर सकता है 3195 करोड़ का निवेश. हीरो ग्रुप की रेनुअबल एनर्जी से जुडी कंपनी है
GAIL- रुसी कंपनी GAZPROM से कंपनी कर सकती है गैस इम्पोर्ट
GOA CARBON LTD- विलासपुर यूनिट में ऑपरेशन शुरू
प्रारंभिक गर्मी, कच्चे माल की फीडिंग शुरू होने के बाद जल्द ही सामान्य उत्पादन फिर से शुरू होने की संभावना
HINDUSTAN OIL EXPLORATION- 30 अगस्त को बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने की योजना पर विचार
Eicher Motors- कंपनी के CFO Mr. Kaleeswaran ने रिजाइन किया
Crompton Greaves Consumer- कंपनी ने Kaleeswaran Arunachalam को CFO के पद पर नियुक्त किया
FSN E-Commerce Ventures Ltd- Anomaly NYKAA पर आज एक्सक्लुसिवली लांच होगा. Anomaly- Priyanka Chopra Jonas द्वारा फाउंडडे है जो अफोर्डेबल हेयर केयर ब्रांड है.
HDFC Ltd- बोर्ड ने HDFC Property Ventures और HDFC Venture Capital को HDFC Capital Advisors के साथ मर्जर की मंजूरी दी
Telecom Companies in Focus-
- सरकार ने राइट-ऑफ-वे में संशोधन किया
- टेलीकॉम सेक्टर के लिए राइट-ऑफ-वे में संशोधन
- केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
- 'अक्टूबर तक 5G सर्विस लॉन्च होने की उम्मीद'
- '2-3 साल में पूरे देश में 5G सेवा पहुंचने की उम्मीद'
- 'सरकार 5G टैरिफ में हस्तक्षेप नहीं करेगी'
- 'कंपनियों से 5G टैरिफ किफायती रखने की अपील'
- 'RoW संशोधन से तेजी से टॉवर, केबल, फाइबर लग सकेंगे'
- 'गति शक्ति संचार पोर्टल स्पीडी डिलीवरी के लिए मदद देगा'
- 'अगले साल 15 अगस्त तक स्वदेशी 5G Stack तैयार होंगे'
- 'BSNL जल्द शुरू करेगा 4G सेवा'
08:02 AM IST