Stocks in News: BEML, TCS समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगी हलचल
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट की चाल पर भारतीय शेयर बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. यूरोप में ऊर्जा के दाम बढ़ने और अमेरिका में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की आशंका से वैश्विक बाजारों में दबाव है. डाओ जोंस लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. SGX निफ्टी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Share Bazaar) में हलचल देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयर
BEML- बोर्ड 1:1 के शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट तय करेगा.
Bharat Gears- बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार होगा.
TRENDING NOW
Sona BLW Precision- FTSE इंडेक्स में शेयरों के वेटेज में बदलाव होगा.
Sportking India- आज से NSE पर लिस्ट होगी.
आईपीओ-
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ आज से खुलेगा. यह 26 अगस्त तक खुला रहेगा. इश्यू का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Chennai Petro और IOC- IOC और अन्य सीड इक्विटी इन्वेस्टर के साथ ज्वाइंट वेंचर मंजूरी दी. कावेरी बेसिन रिफाइनरी में 9MMTA प्रोजेक्ट लगाएंगे.
BEML, TCS, GLENMARK PHARMA, समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/9b5TTxx8Mu
TCS- वेरिएबल पे पर कंपनी के प्रवक्ता का बयान. Q1FY23 के लिए 100 फीसदी वेरिएबल पे दिया जा रहा है.
Glenmark Pharma- नॉर्थ कैरोलिना फैसिलिटी को USFDA से 17 आपत्तियां मिली हैं. फॉर्म-483 के साथ US FDA ने 17 आपत्तियां जारी की.
Interglobe Aviation- गोवा एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे विमान का इंजन खराब आई. इस वजह से फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. कंपनी इंजन में आई खराबी की जांच कर रही है.
Power Finance Corporation- Mahapereit के साथ 6750 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है.
08:19 AM IST