Stocks in News: कमाई के लिए आज इन शेयरों में लगाएं दावं, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: SGX निफ्टी 30 अंकों की नरमी के साथ 17650 के पास. एक दिन की छुट्टी के बाद जापान का बाजार निक्केई 550 अंक उछला. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं. मजबूत शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तर पर फिसले. डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर सपाट और नैस्डैक 250 अंक गिरकर 75 अंक नीचे बंद हुआ. SGX निफ्टी 30 अंकों की नरमी के साथ 17650 के पास. एक दिन की छुट्टी के बाद जापान का बाजार निक्केई 550 अंक उछला. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
निफ्टी की 4 और 9 वायदा कंपनियों के नतीजे
निफ्टी में आज डिवीज लैब, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम और ONGC नतीजे पेश करेंगी. वायदा में HAL, अपोलो टायर्स, जी एंटरटेनमेंट और इंडिया सीमेंट समेत 9 कंपनियों के साथ कैश में LIC के प्रदर्शन पर भी बाजार की नजर रखें.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Apollo Hospital- अनुमान से कमजोर रहे नतीजे. आय 1 फीसदी बढ़कर 3796 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 35 फीसदी घटर 317 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
अरविंदो फार्मा- अनुमान से कमजोर नतीजे आए. मुनाफा 32.4 फीसदी घटकर आया. हालांकि, आय 9.4 फीसदी बढ़ी.
फीनिक्स मिल्स- कंपनी के नतीजे बढ़िया आए. आय 188.2 फीसदी बढ़कर आई है. मार्जिन में भी उछाल आया है. मुनाफा 718.7 करोड़ रुपये का रहा.
एस्टर डीएम हेल्थ- नतीजे बढ़िया आते दिखे हैं. मुनाफा 54.1 फीसदी बढ़कर आया. आय 12.3 फीसदी बढ़ी.
गुजरात अंबुजा- कंपनी के मिलेजुले नतीजे आए है. आय 24 फीसदी बढ़ी है.
गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स- नतीजे बढ़िया आते दिखे हैं. मुनाफा 2.4 गुना बढ़कर आया है. आय 90.6 फीसदी बढ़ी है.
KSB लिमिटेड- कंपनी के नतीजे बढ़िया आते दिखे हैं. आय 48 फीसदी बढ़ी है जबकि मुनाफा 74.3 फीसदी बढ़कर आया है.
✨ Hero MotoCorp, Apollo Tyres और Eicher Motors समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 12, 2022
📢आज कौनसा खुलेगा #IPO ?
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजें?📊
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🟪 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/VEfXAlvrPT
इन खबरों पर नजर
SJVN- फंड जुटाने पर बोर्ड विचार करेगा.
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट- बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने पर विचार होगा.
AB Capital- AB हेल्थ इंश्योरेंस में ADIA 10 फीसदी हिस्सा लेगी. 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
Sterling & Wilson- प्रोमोटर OFS के जरिए 1.25% हिस्सेदारी बेचेंगे. 270 रुपये के भाव पर हिस्सेदारी बिक्री होगी.
Balaji Amines- बालाजी स्पेशियलिटी के IPO को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है.
Paisalo Digital Ltd- SBI, SBI लाइफ, जनरल इंश्योरेंस ने हिस्सेदारी बेची है.
08:16 AM IST