Stocks in News: Ambuja Cements, ACC, M&M समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में, बाजार के अहम ट्रिगर्स
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है. ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. Dow Jones में करीब 200 अंकों की मजबूती आई. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयर
ACC- ओपन ऑफर बंद होगा, प्राइस 2300 रुपये प्रति शेयर.
TRENDING NOW
M&M- नई इलेक्ट्रिक XUV400 EV से पर्दा उठा है. जनवरी 2023 में XUV400 EV की बुकिंग शुरू होगी.
KRBL LTd-LT Foods- सरकार ने चावलों के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा 'अनमिल्ड राइस' के एक्सपोर्ट पर 20% ड्यूटी लगाई है.
PNC Infratech- 1458 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए NHAI से कंसेशन करार किया है. यूपी के सोनौली-गोरखपुर हाइवे के लिए 4 लेन का ऑर्डर मिला है. यह काम 19 महीने में पूरा करना है.
Samvardhana Motherson Intl- DICV से ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी. फ्रेम मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली ऑपरेश का अधिग्रहण करेगी.
Coal India- कोल इंडिया के चेयरमैन ने कहा है कि FY23 के लिए 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. FY25 के लिए 90 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
PFC- PFC के MoU में नए क्लॉज शामिल किए गए हैं. लॉजिस्टिक्स, इंफ्रा सेक्टर को भी कर्ज दे सकेगी.
Aegis Logistics- 13 सितंबर को दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. 23 सितंबर तक रिकॉर्ड डेट तय.
V-Mart Retail- JIH (PAC) ने 7.21% की पूरी हिस्सेदारी बेची. ओपन मार्केट के जरिए 5 सितंबर को हिस्सेदारी बेची.
KDDL Ltd- Elevation Capital (PAC) ने 2.6 लाख शेयर बेचे हैं. अब हिस्सेदारी 13.84% से घटकर 11.80% रह गई.
09:22 PM IST