Stocks in Focus: स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली इस कंपनी में बनेगा पैसा, निवेश से पहले जान लें टारगेट
Stocks in Focus: मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने कैश मार्केट से खरीदारी के लिए दो दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stocks in Focus: कमजोर शुरुआत के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच किस शेयर में निवेश किया जाए, का फैसला लेने में परेशानी होती है. आपमार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर शेयरों में निवेश कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने कैश मार्केट से खरीदारी के लिए दो दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने इन शेयरों में दी खरीदारी की राय
विकास सेठी APL Apollo और Kaveri Seed में निवेश की सलाह दी है. सेठी ने कहा, APL Apollo, भारत की हाई क्वालिटी स्टील बनाने वाली कंपनी है. इसके 10 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इस सेगमेंट में कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी है. इस सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 55 फीसदी है. स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स प्री-इंजिनियर्ड बिल्डिंग, एयरपोर्ट्स, वेयरहाउसिंग और सोलर प्लांट में इस्तेमाल होता है.यहां से इसमें जबरदस्त डिमांड है.
950 रुपए का टारगेट
कंपनी ने हाल ही में रायपुर में एक नया प्लांट लगाया है. यह वैल्युएडेड प्रोडक्ट्स के लिए है. कलर कोटेड प्रोडक्ट्स से कंपनी की मार्जिन और बढ़ने वाली है. यह प्लांट मार्च 2022 से आंशिक रूप से चालू हो गया है और सितंबर 2022 से पूरी तरह चालू हो जाएगा. इसका असर कंपनी के परफॉर्मेंस पर दिखेगा. कंपनी का मजबूत डिस्ट्रीब्शन नेटवर्क है. इसके 800 डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. इसने ऐप के जरिए 40,000 फैब्रिकेटर्स को जोड़ा है.इसमें शॉर्ट टर्म टारगेट 950 रुपए है.
Kaveri Seed
विकास सेठी ने कावेरी सीड्स (Kaveri Seed) में भी खरीदारी की सलाह दी है. यह देश का सबसे बड़ा क्रॉप सीड्स मैन्युफैक्चरर है. Maze, Paddy, Sunflower, Cotton का सीड्स बनाती है. 22 से ज्यादा राज्यों में इसका कारोबार है. इसके 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.देश भर में इसके 40,000 से ज्यादा रिटेल और डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
इसके अलावा, कावेरी सीड्स बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, वियतनाम में एक्सपोर्ट करती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. यह जीरो डेट कंपनी है. मार्च 2022 में कंपनी ने अपना बायबैक पूरा किया है. 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी ने बायबैक किया. स्टॉक में 590 रुपए का टारगेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:30 PM IST