SBI के शेयर में है कमाई कराने के दम! ब्रोकरेज ने लगाया दांव, 1 साल में मिल सकता है 42% का दमदार रिटर्न
stock to buy: ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने SBI को अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने अगले 1 साल के नजरिए से शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI Motilal Oswal Top Research Idea: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच क्वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो SBI एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सरकारी बैंक शेयरों की बात की जाए, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का बिजनेस दमदार है. बीते एक साल में 26 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दे चुके इस बैंक शेयर में आगे और कमाई कराने का दम है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने SBI को अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने अगले 1 साल के नजरिए से शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
SBI: 42 फीसदी का दमदार रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने SBI के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ 675 रुपये का टारगेट (BUY on SBI) दिया है. 11 मई को स्टॉक का भाव 476 रुपये पर रहा. इस तरह मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 42 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. फिलहाल, SBI का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर है. स्टॉक ने 7 फरवरी 2022 को 52 हफ्ते का हाई 549.05 रुपये पर बनाया था. वहीं, 52 हफ्ते का लो 14 मई 2021 को (359.60 रुपये) रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SBI: 1 साल में 26 फीसदी की तेजी
SBI के शेयर में बीते एक साल में निवेशकों को करीब 27 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल चुका है. इस दौरान शेयर का भाव 368 रुपये (12 मई 2021) से 476 रुपये (11 मई 2022) तक पहुंच गया. हालांकि, जनवरी 2022 से अबतक शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बीते 4 महीने में स्टॉक सपाट रहा है. बीते 5 साल के दौरान शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर में 56 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:07 AM IST