Stock Market Closing Highlights: IT Stocks ने संभाली कमान, तेज उतार-चढ़ाव के बाद रिकवरी के साथ बंद हुए बाजार
Stock Markets Today: कल की तेज गिरावट में FII ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 13,800 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की तो लगातार 25वें दिन खरीदारी में घरेलू फंड्स ने 3500 करोड़ के शेयर लिए.
)
Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (22 जनवरी) को बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार कमजोर होते दिखे. लेकिन बड़ी तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार आखिर में रिकवरी के साथ बंद हुए. बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी हुई. निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 23155 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 566 अंक चढ़कर 76404 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 153 अंकों के उछाल के साथ 48724 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, रियल्टी और PSE इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. Wipro +3.5%, TCS +3%, Infosys +3% और Tech Mahindra +2.45% की तेजी के साथ बंद हुए.
आज ब्रॉडर मार्केट में बड़ी बिकवाली आई. आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई. मिडकैप इंडेक्स तो 1400 अंक तक गिर गया था. क्लोजिंग में निफ्टी मिडकैप 100 730 अंकों की गिरावट के साथ 53,109 के स्तर पर बंद हुआ. Nifty Smallcap 100 295 अंकों की गिरावट के साथ 17,159 के लेवल पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Sun Pharma +2%, HDFC Bank +1.5%, Bajaj Finserv +1.5% और Kotak Bank +1% की तेजी के साथ बंद हुए. BEL -3%, Tata Motors -2%, Trent -2% और Power Grid -2% की गिरावट के साथ बंद हुए.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की बाजार पर राय
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट क्यों?
- रिटेल और HNI निवेशकों की कैश शेयरों में बड़ी बिकवाली
- ऊपर से निफ्टी और बैंक निफ्टी 12% गिरे
- ऊपर से मिडकैप और स्मॉलकैप 14% गिरे
- 26 सितंबर से लगभग 4 महीने से बाजार कमजोर
- प्राइस और टाइम करेक्शन के बावजूद बड़ी रिकवरी नहीं आने से निराश
- प्रॉफिट बचाने और नुकसान में ना जाने के डर से बेच रहे हैं रिटेल निवेशक
किन लेवल्स के ऊपर आज बंद होना जरूरी?
- निफ्टी 22950, बैंक निफ्टी 47900 के ऊपर बंद होना जरूरी
- इसके नीचे बंद होने पर बड़ी गिरावट का डर
- रिकवरी में निफ्टी के लिए 23150-23250 पार करना मुश्किल
- बैंक निफ्टी के लिए रिकवरी पर 48550-48750 पार करना मुश्किल
मार्केट Oversold हैं कि नहीं?
- मार्केट Oversold तो हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि और नहीं गिर सकते
- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 16% पर
- पुट कॉल रेश्यो भी Oversold के नजदीक
- फिर भी Oversold बाजार में शॉर्टकवरिंग नहीं होने की दो वजह
- पहला बाजार में ट्रेडिंग पोजीशन बेहद हल्की
- दूसरा इस बार वायदा कारोबार के बजाय डिलीवरी बेस्ड सेलिंग ज्यादा
EDITOR's TAKE:
- कमजोर नतीजे वाले मिडकैप शेयरों में तेजी गिरावट
- ICICI Pru, IndiaMart, Polycab कमजोर नतीजों से गिरे
- मुंबई के रियल एस्टेट शेयरों का भी बुरा हाल
- ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म वाले शेयरों में आज भी बड़ी गिरावट
- लेकिन IT, फार्मा, FMCG जैसे डिफेंसिव शेयरों से गिरावट सीमित
- आखिरी घंटे में उछाल आए तो पोजीशन हल्की करें
सुबह ओपनिंग में सेंसेक्स 276 अंक ऊपर 76,114 पर खुला. निफ्टी 75 अंक ऊपर 23,099 पर खुला. बैंक निफ्टी 119 अंक ऊपर 48,689 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया बिना बदलाव के 86.58/$ पर खुला था. आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही थी. निफ्टी पर Sun Pharma, Infosys, Dr Reddy, Shriram Finance और Wipro में तेजी दिख रही थी.
सुबह ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत थे. गिफ्ट निफ्टी 65 अंक ऊपर 23,154 के लेवल पर चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में बढ़िया उछाल था. निक्केई 500 अंक उछला था. कल अमेरिकी बाजार ट्रेड टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख की उम्मीद में दिन की ऊंचाई पर बंद हुए थे. सोमवार की छुट्टी के बाद खुला डाओ साढ़े पांच सौ अंक उछला तो नैस्डैक में सवा सौ अंकों की तेजी आई.
कल की तेज गिरावट में FII ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 13,800 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की तो लगातार 25वें दिन खरीदारी में घरेलू फंड्स ने 3500 करोड़ के शेयर लिए.
कमोडिटी बाजार अपडेट
अमेरिका में सप्लाई बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल लगातार चौथे दिन गिरकर 80 डॉलर के नीचे...डॉलर में नरमी से सोना 25 डॉलर उछलकर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर 2760 डॉलर के पास तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े इकतीस डॉलर के करीब है. घरेलू बाजार में 700 रुपए बढ़कर सोना 79200 के ऊपर तो चांदी 92100 के ऊपर बंद हुई है. भारत से सप्लाई बढ़ने के अनुमान से रॉ शुगर का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:47 PM IST