Stock Market शुक्रवार को इस वजह से रहेगा बंद, कोरोनावायरस और क्रूड दिखा सकते हैं असर
Stock Market : कोरोनावायरस (coronavirus) से संबंधित घटनाक्रमों पर पैनी निगाह बनी रहेगी और छोटी अवधि में बाजार पर दबाव बना रहेगा.
भारतीय बाजारों पर वैश्विक बाजारों की गतिविधियों का गहरा असर होगा. (रॉयटर्स)
भारतीय बाजारों पर वैश्विक बाजारों की गतिविधियों का गहरा असर होगा. (रॉयटर्स)
Stock Market : घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह कोई बड़ी गतिविधियों के अभाव में शेयर बाजार (Stock Market) में आगे की चाल वैश्विक रुझानों पर निर्भर करेगी. छुट्टियों के चलते सीमित कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में बाजार की धारणा पर कोरोना वायरस से संबंधित खबरों का असर भी दिख सकता है. शेयर बाजार महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर शुक्रवार को बंद रहेंगे. इस तरह चार दिन ही कारोबार होगा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अगर आगे की बात करें तो घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (coronavirus) से संबंधित घटनाक्रमों पर पैनी निगाह बनी रहेगी और छोटी अवधि में बाजार पर दबाव बना रहेगा. ट्रेडिंगबेल्स के वरिष्ठ विश्लेषक संतोष मीना ने कहा कि वैश्विक बाजारों में अभी भी कोरोनावायरस का असर है और इस सप्ताह भी यह बना रह सकता है.
तीसरी तिमाही के नतीजों का दौर लगभग खत्म हो गया है, ऐसे में भारतीय बाजारों पर वैश्विक बाजारों की गतिविधियों का गहरा असर होगा. वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाह फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के ब्योरे पर होगी. यह गुरुवार को आएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीते सप्ताह सेसेंक्स (sensex) में 115.89 अंकों या 0.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. हालांकि बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. दूरसंचार कंपनियों द्वारा 1.47 लाख करोड़ रुपये के वैधानिक बकाए को नहीं चुकाने पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला. यह दबाव खासतौर से उन शेयरों पर देखा गया, जिन्होंने इन कंपनियों को कर्ज दे रखा है. इसके अलावा रुपये और कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर भी बाजार की नजर होगी.
01:33 PM IST