महाराष्ट्र डे के मौके पर BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, जानिए आगे कब-कब रहेगी छुट्टी
महीने के पहले दिन यानी 1 मई को महाराष्ट्र डे के अवसर पर शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार नहीं होगा. इस हफ्ते बाजार में सिर्फ 4 दिन कारोबार हुआ है.
आज बाजार में नहीं होगा कारोबार.
आज बाजार में नहीं होगा कारोबार.
महीने के पहले दिन यानी 1 मई को महाराष्ट्र डे के अवसर पर शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार नहीं होगा. इस हफ्ते बाजार में सिर्फ 4 दिन कारोबार हुआ है. बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी आज कारोबार नहीं होगा. अब अगले सप्ताह यानी सोमवार को कारोबार के लिए शेयर बाजार खुलेंगे.
तेजी के साथ बंद हुए बाजार
कल के कारोबार में के बाद आज बाजार (Share Market) में अच्छा मूव देखने को मिला था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. शुक्रवार को बाजार में चौतरफा खरीददारी दिखी है. सेंसेक्स करीब 997 अंकों की बढ़त के साथ 33717 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 306 अंकों की तेजी के साथ 9859 के स्तर पर रहा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद
महाराष्ट्र डे पर आज मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद है. वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर में भी कारोबार नहीं हो रहा है. होलसेल कमोडिटी मार्केट और फॉरेक्स मार्केट में सोमवार को सामान्य तरीके से काम शुरू होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट- (Source: BSE website — bseindia.com):
आपको बता दें शेयर बाजार में आज कारोबार नहीं हो रहा है. इसके अलावा आगे भी कई त्योहारों पर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसमें बुध पूर्णिमा, ईद-उल-फितर, महात्मा गांधी जयन्ती जैसे कई त्योहार शामिल हैं. इन दिनों बाजार में कारोबार नहीं होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन शेयरों में रही थी तेजी
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टाटा मोटर्स करीब 19.9 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा यूपीएल 14.53 फीसदी, ओएनजीसी 13.12 फीसदी, वेदांता 12.19 फीसदी, हिंडाल्को 11.78 फीसदी, जेएसडब्लू 10.91 फीसदी, एचसीएल 10.83 फीसदी, हीरोमोटोकॉर्प 9.28 फीसदी, इंफ्राटेल 6.90 फीसदी और गेल 6.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. आज के कारोबार के बाद निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी रही है.
01:10 PM IST