Stock Market में बढ़ेगा ट्रेडिंग का टाइम, कब और कितना बढ़ेगा समय?
NSE ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए एक्सचेंज ने SEBI को प्रस्ताव दिया. मार्केट का समय बढ़ाने को लेकर पिछले साल दिसंबर से ही इसको लेकर चर्चा ओपन फोरम में शुरू हो गई थी.
)
Stock market trading time
शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ सकता है. इसकी शुरुआत इंडेक्स F&O से हो सकती है. NSE बाजार में समय बढ़ाने की तैयारी में है और उसने मार्केट रेगुलेटर SEBI को प्रस्ताव दिया है. इसका मतलब कि 3.30 बजे के बाद भी वायदा बाजार में ट्रेड करने का मौका मिलेगा. NSE को इसकी तैयारी है.
कब और कितना बढ़ेगा समय?
जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, NSE की ओर से मार्केट रेगुलेटर को प्रस्ताव दिया गया है कि वो शाम को 6 बजे से 9 बजे तक मार्केट में एक दूसरा सेशन लाना चाहते हैं. शुरुआत में इंडेक्स फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग की इजाजत मांगी गई है. बाद में टॉप निफ्टी या दूसरे इंडेक्स के स्टॉक्स में F&O ट्रेडिंग की अनुमति मांगी गई है. इस पर अभी सेबी तरफ से जवाब नहीं आया है.
मार्केट का समय बढ़ाने को लेकर पिछले साल दिसंबर से ही इसको लेकर चर्चा ओपन फोरम में शुरू हो गई थी. ब्रोकर्स के साथ चर्चा शुरू हो गई थी. साथ ही एक्सचेंज ने तैयारी शुरू कर दी थी. ऐसे में जो एक साल की अवधि पिछले साल से रखी गई थी, उस इस साल के आखिर से इसकी शुरुआत हो सकती है. सेबी की तरफ से रात 11.55 तक F&O ट्रेडिंग की सैद्धातिक मंजूरी है.
सेटलमेंट का क्या होगा नियम?
TRENDING NOW

OPEC+ के फैसले के बाद Crude लुढ़का, $72 तक आ सकता है भाव; एक्सपर्ट से जानिए Petrol-Diesel सस्ता होगा?

रिटर्न मशीन हैं ये 3 Midcap Stocks, शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा; टारगेट समेत पूरी डीटेल

400 दिन की इस FD में इसी महीने मिलेगा निवेश का मौका, ब्याज मिलेगा इतना जो SBI की अन्य एफडी में भी नहीं

ICICI Bank कस्टमर अलर्ट! अब Credit Card से करें UPI Payment, जानें लिंक करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

UGC NET City Slip, Admit Card: यूजीसी नेट की सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानिए ugcnet.nta.nic.in से कैसे करें डाउनलोड
बाजार में जो दूसरा सेशन प्रस्तावित है, वो कैलेंडर डेट में उसी दिन होगा, लेकिन उसे अगले दिन का पहला सेशन सेटलमेंट के लिए माना जाएगा. यानी, इसे ऐसे समझें कि अगर आज की तारीख में 6-9 का जो सेटलमेंट होगा, उसे कल के दिन का पहला सेटलमेंट माना जाएगा. और सुबह 9.15 से दोपहर 3.30 बजे तक के सेटलमेंट को दूसरा माना जाएगा.
⏰बढ़ेगा Trading का Time?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 25, 2023
NSE की बाजार में समय बढ़ाने की तैयारी, SEBI को प्रस्ताव दिया
- जल्द विदेशी बाजारों के साथ होगी ट्रेडिंग🗞️📎
- इंडेक्स F&O से शुरू करने का प्रस्ताव
👉कब और कितना बढ़ेगा समय?⏲️@BrajeshKMZee @AnilSinghvi_ @NSEIndia #TradingTime #trading #NSE… pic.twitter.com/GQd9p5jqt9
11:15 am