Stock Market Closing Highlights: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1,018 अंक गिरकर बंद, PSU शेयरों में दिखी भारी बिकवाली
Stock Market Closing Highlights: लगातार पांचवे दिन बाजार में गिरावट देखी गई है. निफ्टी 309 अंक गिरकर 23,071 पर बंद तो सेंसेक्स 1018 अंक गिरकर 76,293 पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक 577 अंक गिरकर 49,403 पर बंद हुआ है.
)
Stock Market Closing Highlights: लगातार पांचवे दिन बाजार में गिरावट देखी गई है. निफ्टी 309 अंक गिरकर 23,071 पर बंद तो सेंसेक्स 1018 अंक गिरकर 76,293 पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक 577 अंक गिरकर 49,403 पर बंद हुआ है. वही ंनिफ्टी ऑटो से लेकर मेटल और आईटी में जोरदार गिरावट देखी गई है. निफ्टी एनर्जी और पीएसयू में भी 2 फीसदी से अधिक बिकवाली देखी गई है.
इन शेयरों की हुई पिटाई
TOP LOSERS
HBL ENGINEERING -11%
KFIN TECH -10%
ELECON ENGINEERING -9%
PB FINTECH -8%
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
NIFTY REALTY LOSERS (DOWN 3%)
OBEROI REALTY -6%
SOBHA -5%
GODREJ PROPERTY -5%
MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS -4.5%
NIFTY PSU BANK LOSERS (DOWN 2%)
CENTRAL BANK OF INDIA -4%
PUNJAB AND SIND BANK -4%
UNION BANK OF INDIA -3.5%
PUNJAB NATIONAL BANK -3%
NIFTY AUTO LOSERS (DOWN 2%)
EICHER MOTOR -6%
SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL -5%
TVS MOTOR -3%
TATA MOTORS -3%
NIFTY CONSUMER DURABLES (DOWN 2%)
AMBER ENTERPRISES -7%
VOLTAS -5%
BLUE STAR -4%
HAVELLS -3%
ये हैं आज के हीरो स्टॉक
TOP GAINERS
TIMKEN INDIA +5%
CHOLAMANDALAM FINANCIAL HOLDINGS +3.5%
CRISIL LTD +3%
HAPPIEST MINDS +3%
STAR CEMENT +3%
सुबह सेंसेक्स 73 अंक चढ़कर 77,384 पर खुला था. वहीं निफ्टी 2 अंक की तेजी के साथ बाजार ने सपाट कारोबार शुरू किया था. बैंक निफ्टी 169 अंक गिरकर 49,812 पर खुला था. इसके बाद दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार में अचानक से बिकवाली बढ़ गई. मिडकैप शेयरों में आए इस सेलिंग प्रेशर से मिडकैप इंडेक्स 1500 प्वाइंट नीचे आ गिरा. ऐसा ही हाल कुछ निफ्टी-रियल्टी सेक्टर का भी देखने को मिला, वहां भी 3 फीसदी की जोरदार बिकवाली देखी गई. एक बजे के आसपास तो सेंसेक्स 1 हजार अंकों से अधिक नीचे चला गया.
अनिल सिंघवी की बाजार पर राय
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में Freefall
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली
- फंडिंग वाली पोजीशन पर मार्जिन कॉल आने से बढ़ा बिकवाली का दबाव
- ना फंड, ना रिटेल निवेशक, कोई खरीदारी के मूड में नहीं
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों को लेकर सेंटिमेंट बेहद कमजोर
अब कौन से लेवल हैं अहम?
- निफ्टी पर 22800-22950 आखिरी उम्मीद
- बैंक निफ्टी अभी भी कम कमजोर
- बैंक निफ्टी के लिए 47800-48050 बड़ा सपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25 परसेंट ड्यूटी लगाने का ऑर्डर साइन किया है. कनाडा, मेक्सिको, जर्मनी और एशियाई देशों के एक्सपोर्ट पर खराब असर देखने को मिलेगा. टेक और मेटल शेयरों के दम पर अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई है. डाओ पौने दो सौ अंक चढ़ा तो नैस्डैक में 200 अंकों का उछाल देखा गया है. सुबह GIFT निफ्टी 23450 के ऊपर सपाट था, तो डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे बंद हुआ. वहीं, जापान का बाजार आज बंद था.
सोने ने बनाया लाइफ टाइम हाई
घरेलू बाजार में सोने ने 85,950 का लाइफ हाई टच कर दिया है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी 50 डॉलर उछलकर 2950 डॉलर के पास सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. चांदी एक परसेंट चढ़कर 32 डॉलर के ऊपर कायम है. वहीं कच्चा तेल 2 परसेंट चढ़कर 76 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि Apollo Hospitals और NALCO ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं. Bata और Nykaa का प्रदर्शन मिला-जुला देखने को मिला है, तो Eicher, Grasim और Escorts खराब नतीजे पेश कर निवेशकों को निराश कर दिया है.
आज F&O में Voda Idea, Lupin, SAIL और IRCTC समेत 7 कंपनियों के नतीजे होंगे जारी. BEL को अगले डेढ़ महीने में 13 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर्स मिलने का भरोसा. ज़ी बिज़नेस से एक्सक्लूसिव बात में कंपनी के डायरेक्टर KV सुरेश कुमार ने कहा- इस वित्त वर्ष में 25 हजार करोड़ के ऑर्डर का लक्ष्य. पहले दिन Ajax Engineering का IPO 28 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 599 से 629 रुपए है.
कल बाजार में दिखी थी गिरावट
कल की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 52,491 पर और निफ्टी स्मॉलकैप भी 2% गिरकर 16,653 पर बंद हुआ. लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट देखी गई है. निफ्टी 178 अंक गिरकर 23,381 पर बंद हुआ है, सेंसेक्स 548 अंक गिरकर 77,311 पर क्लोज हुआ है तो वहीं निफ्टी बैंक 177 अंक गिरकर 49,981 पर बंद हुआ है. आज की गिरावट में सारे सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक बिकवाली मेटल और रियल्टी सेक्टर में देखी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST