Stock Market Closing Highlights: 341 अंक उछलकर 74,169 पर बंद हुआ सेंसेक्स, फार्मा, मेटल और ऑटो बने आज के हीरो
Stock Market Closing Highlights: लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 117 अंक चढ़कर 22,514 के पास बंद हुआ तो सेंसेक्स 341 अंक चढ़कर 74,169 के पास बंद हुआ. वही हाल निफ्टी का भी देखा गया. निफ्टी बैंक 286 अंक चढ़कर 48,347 के पास बंद हुआ. आज बाजार में सबसे अधिक खरीदारी फार्मा, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयर में देखी गई.
)
03:38 PM IST
Stock Market Closing Highlights: लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 117 अंक चढ़कर 22,514 के पास बंद हुआ तो सेंसेक्स 356 अंक चढ़कर 74,185 के पास बंद हुआ. वही हाल निफ्टी का भी देखा गया. निफ्टी बैंक 286 अंक चढ़कर 48,347 के पास बंद हुआ. आज बाजार में सबसे अधिक खरीदारी फार्मा, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयर में देखी गई.
ये हैं सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
BAJAJFINSV
M&M
AXISBANK
BAJFINANCE
ADANIPORTS
ये हैं सेंसेक्स के टॉप लूजर्स
ASIANPAINT
RELIANCE
SBIN
NESTLEIND
ITC
Nifty 50 Gainers
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
BAJAJ FINSERV +3.5%
DR REDDY'S +3.7%
SBI LIFE +3.5%
TRENT +3%
Nifty 50 Losers
WIPRO -1.5%
BPCL -1.3%
BRITANNIA -1.3%
HERO MOTOCORP -1%
सुबह से ही बाजार में दिखने लगी थी रैली
आज शेयर बाजार में सपाट कारोबार की शुरुआत देखी गई. फिर सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आ गई. सेंसेक्स 2 अंक चढ़कर 73,830 पर खुला. निफ्टी 44 अंक टूटकर 22,353 पर खुला. बैंक निफ्टी 159 अंक चढ़कर 48,219 पर खुला. वहीं 10 पैसे मजबूत होकर 86.90/$ पर रुपया खुला. हालांकि बाजार खुलने के थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी आ गई. निफ्टी भी 130 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करने लगा. हालांकि दोपहर के 1 बजे के करीब सेंसेक्स 182 अंकों की तेजी पर कारोबार करते नजर आया. जबकि निफ्टी में 61 अंकों की तेजी देखी गई.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में आईटी और रियल्टी सेक्टर के इंडेक्स बिकवाली का सामने करते नजर आए. वहीं निफ्टी मेटल, FMCG, फार्मा, कंज्यूमर और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स में खरीदारी देखी गई.
अमेरिकी बाजार में भी लौटी रौनक
बीते दो ट्रेडिंग सेशन में भारी उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजारों में सुधार देखने को मिला है. डाओ जोंस करीब 150 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि टेक शेयरों में आई खरीदारी से नैस्डैक में 100 अंकों की तेजी दर्ज की गई. वहीं, भारतीय बाजारों में भी मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. GIFT निफ्टी 125 अंकों की बढ़त के साथ 22,575 के करीब कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में 150 अंकों की कमजोरी बनी हुई है, लेकिन निक्केई में 450 अंकों की उछाल दर्ज की गई है, जो एशियाई बाजारों के लिए अच्छी खबर है.
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना और चांदी
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर भड़कता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर यूरोपीय संघ ने अमेरिकी व्हिस्की से 50 प्रतिशत टैरिफ नहीं हटाया, तो यूरोपीय शराब और अन्य लिकर उत्पादों पर 200 प्रतिशत का जवाबी कर लगाया जाएगा. इस अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है. सोना पहली बार $3000 के ऊपर पहुंचकर नए लाइफ हाई पर है, जबकि चांदी भी 5 महीने की ऊंचाई पर $34 के ऊपर कारोबार कर रही है.
IndusInd Bank को RBI की क्लीन चिट
बीते कुछ दिनों से IndusInd Bank को लेकर निवेशकों के मन में अनिश्चितता बनी हुई थी, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब इस बैंक को क्लीन चिट दे दी है. रेगुलेटर ने स्पष्ट किया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति पूरी तरह स्थिर है और इसकी पूंजी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. साथ ही, आरबीआई ने यह भी कहा कि बैंक के डिपॉजिटर्स को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस खबर के बाद बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा मजबूत हो सकता है और IndusInd Bank के शेयरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अदानी ग्रुप पर बढ़ा कानूनी दबाव
घूसखोरी के एक मामले में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) ने भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी को समन भेजने का फैसला किया है. भारत के कानून मंत्रालय ने अहमदाबाद की एक अदालत को इस समन को भेजने के निर्देश दिए हैं. इस खबर के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों पर दबाव बन सकता है, क्योंकि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी तूल पकड़ सकता है.
पतंजलि ग्रुप की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद अब इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है. पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप मिलकर Magma General Insurance का अधिग्रहण करेंगे. इस सौदे की कुल वैल्यूएशन 4500 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह डील इंश्योरेंस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकती है, खासकर तब जब पतंजलि अपने हेल्थ और आयुर्वेद से जुड़े इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बाजार में लाने की योजना बना सकता है.
खेल जगत से अच्छी खबर आई है, जहां मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस महिला टीम ने अपने दबदबे को फिर से साबित किया और टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा.
कच्चे तेल में मामूली बढ़त
ट्रेड वॉर और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच कच्चे तेल में मामूली बढ़त देखी गई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 71 डॉलर के ऊपर बनी हुई है. हालांकि, मांग और आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
03:38 PM IST