Stock market Closing Highlights: 32 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, मेटल स्टॉक्स में भारी बिकवाली
Stock market Closing Highlights: आज शेयर बाजार में सुबह तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला था, लेकिन दिन में बाजार ने तेजी गंवा दी और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट में क्लोज हुआ. सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 पर बंद हुआ. निफ्टी 10 अंक चढ़कर 23,668 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 97 अंक गिरकर 51,607 पर बंद हुआ.
)
03:46 PM IST
Stock market Closing Highlights: आज शेयर बाजार में सुबह तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला था, लेकिन दिन में बाजार ने तेजी गंवा दी और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट में क्लोज हुआ. सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 पर बंद हुआ. निफ्टी 10 अंक चढ़कर 23,668 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 97 अंक गिरकर 51,607 पर बंद हुआ.
सेकेंड हाफ के बाद कई निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली. इसका असर निफ्टी मेटल, फार्मा, FMCG और रियल्टी इंडेक्स पर देखा गया. सभी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारबार बंद किए.
TOP GAINERS
HEG LTD +12%
GRAPHITE INDIA +8%
BLUE DART +7.5%
SANOFI INDIA +5%
TRENDING NOW
)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! नए वेतन आयोग में बदल सकती है HRA की कैलकुलेशन, जानें अपडेट
)
भूल जाओ Old Tax regime, अब New Tax Regime में ₹19,20,000 तक Tax Free है इनकम! चौंकिए मत.. देखिए कैलुकलेशन
)
गुरुग्राम को टक्कर दे रहा है MP का ये शहर, सिर्फ किराए से ही हो रही बंपर कमाई, निवेशकों की लगी कतार!
TOP LOSERS
DIXON TECH -6%
ZOMATO -5%
HOME FIRST FINANCE -5%
SAMMAAN CAPITAL -5%
NIFTY LOSERS
INDUSIND BANK -5%
DR REDDY'S -2.5%
ADANI ENTERPRISE -2%
COAL INDIA -2%
NIFTY GAINERS
ULTRATECH CEMENT +3%
TRENT +3%
BAJAJ FINSERV +3%
GRASIM +2.5%
सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार में 25 मार्च को सुबह एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 312 अंक उछलकर 78,296 पर खुला. निफ्टी 93 अंक की तेजी के साथ 23,751 पर ओपेन हुआ. बैंक निफ्टी में भी आज खरीदारी देखने को मिली. वह 170 अंक उछलकर 51,874 पर खुला. वही हाल रुपया का भी रहा. रुपया 10 पैसे मजबूत होकर ₹85.59/$ पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर के इंडेक्स में देखने को मिली है. वह 1.7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. सुबह 24 मार्च की तरह बाजार में लगभग सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. निफ्टी फार्मा से लेकर ऑटो, मेटल और FMCG तक सभी मजबूती से कारोबार करते दिखे.
इस वजह से बाजार में आई तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से लागू होने वाले जवाबी टैरिफ पर नरम रुख अपनाने के संकेत दिए हैं कि कुछ देशों को छूट दी जा सकती है. ट्रंप ने कहा है कि ऑटो, एल्युमीनियम और फार्मा सेक्टर पर फिलहाल टैरिफ लगाने का कोई इरादा नहीं है. इस बीच, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर तीन दिनों की अहम बैठक आज से शुरू हो रही है, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते की शर्तों को अंतिम रूप देंगे. इसका असर आज बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. कल बाजार में रॉकेट की जैसी रैली दिखी थी.
बाजार में तेजी का दौर जारी
ट्रंप के नरम रुख और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस 600 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने 400 अंकों की छलांग लगाकर दिन की ऊंचाई के पास कारोबार खत्म किया. एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है, जहां जापान का निक्केई 400 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, भारतीय बाजारों के संकेत भी मजबूत हैं, GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,750 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेनेजुएला के बहाने चीन पर दबाव
ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 2 अप्रैल से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसे चीन पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा है. इस फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली और ब्रेंट क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया. हालांकि, डॉलर की मजबूती के चलते सोने और चांदी की कीमतों में दबाव बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3050 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 33 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर बनी हुई है. घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत 500 रुपये घटकर 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 300 रुपये गिरकर 97,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
निवेशकों को मिलेगी राहत
सेबी बोर्ड ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के लिए डिस्क्लोजर लिमिट को दोगुना बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये कर दिया है. इसके अलावा, रिसर्च एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को एक साल की एडवांस फीस लेने की छूट भी दी गई है. वहीं, हितों के टकराव और डिस्क्लोजर नियमों की समीक्षा के लिए सेबी ने एक उच्च-लेवलीय समिति का गठन किया है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
एयरलाइन किराए और एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग पर सख्ती
देश में हवाई किराए में मनमानी बढ़ोतरी को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) नए सिरे से रेगुलेशन की तैयारी कर रहा है. इसके लिए DGCA ने एयरलाइंस से बुकिंग ट्रेंड और किराए से जुड़ा डेटा मांगा है. वहीं, सेबी ने एग्री कमोडिटी वायदा कारोबार पर अपनी सख्ती जारी रखते हुए चना, सोयाबीन और क्रूड पाम ऑयल समेत 7 कृषि उत्पादों पर प्रतिबंध को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है, जिससे इन एग्री कमोडिटीज में डेरिवेटिव ट्रेडिंग नहीं हो सकेगी.
जो निवेशक बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं, उनके लिए ज़ी बिज़नेस 28 मार्च तक 'वेल्थ क्रिएशन डे' मना रहा है. इस दौरान हर दिन एक्सपर्ट्स की बेहतरीन निवेश पिक्स साझा की जाएंगी, जिसे सुबह 9:35 बजे और दोपहर 2:15 बजे देखा जा सकता है. इसके अलावा, इस पूरे महीने निवेशकों को वेल्थ बनाने के खास फॉर्मूले बताए जाएंगे. आज सुबह 11 बजे प्रमुख निवेशक और विशेषज्ञ नीलेश शाह अपनी राय साझा करेंगे, जिससे निवेशकों को बाजार में सही फैसले लेने में मदद मिलेगी.
03:46 PM IST