#AkshayTritiya पर कमाना है दमदार मुनाफा? संदीप जैन से जानिए निवेश के लिए उनका स्पेशल PICK
Stocks To Buy: संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Kothari Petrochemicals Limited को चुना है.
Stocks To Buy: संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Kothari Petrochemicals Limited को चुना है.
Stocks To Buy: संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Kothari Petrochemicals Limited को चुना है.
Stocks to Buy: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market Today) की सपाट शुरूआत हुई. BSE पर Sensex 37 अंकों की मामूली गिरावट यानी 0.08 फीसदी के साथ 48,653.24 पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 24 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़त के साथ 14,720.55 पर खुला. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां
अक्षय तृतीया पर कमाना है दमदार मुनाफा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 14, 2021
संदीप जैन से जानिए निवेश के लिए उनकी #AkshayTritiya स्पेशल PICK#StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/dczqmp1kMi
आज के GEMS
संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Kothari Petrochemicals Limited को चुना है. कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड केमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी सीलेंट, पुट्टी, एडहेसिव, डामर, कोटिंग, इलेक्ट्रिकल इंसुलेशन, फिल्म और दूसरे इंडस्ट्रियल ऐप्लिकेशन के लिए सिंथेटिक लिक्विड पॉलीमर प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है. कोठारी दुनिया भर के उद्योगों को अपने उत्पाद उपलब्ध कराता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
"अगर हम कोठारी पेट्रोकेमिकल्स की फंडामेंटल्स के बारे में बात करते हैं, तो अच्छी बात यह है कि हालही में इस कंपनी का पीई मल्टीपल (PE Multiple) 9-10 है. कंपनी की Return on Capital Employeed 22-23% है और कोठारी पेट्रोकेमिकल्स अब कर्ज फ्री कंपनी है.
"2019 दिसंबर में कंपनी का PAT (Profit After Tax) 4 करोड़ रुपये था, लेकिन 2020 दिसंबर में, कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का PAT बढ़कर 8 करोड़ रुपये हो गया, कोठारी पेट्रोकेमिकल्स के स्टॉक सही स्तरों पर उपलब्ध हैं.
Kothari Petrochemicals Limited: Investors Strategy
करंट शेयर प्राइस: 38.75 रुपए
टारगेट शेयर प्राइस: 45 रुपए
07:00 PM IST