Stock Market: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का, निफ्टी में फ्लैट क्लोजिंग
Stock Market: हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 81.48 अंक गिरकर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 81.48 अंक गिरकर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 81.48 अंक गिरकर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ है.
Stock Market: हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 81.48 अंक गिरकर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 12.30 अंकों की गिरावट के साथ 9,239.20 के स्तर पर बंद हुआ है. आज सुबह बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी, जिसके बाद मुनाफावसूली के कारण बाजार में बिकवाली हावी हो गई. फिलहाल आज दिनभर ऑटो स्टॉक्स में अच्छी रैली देखने को मिली. वहीं, बैंकिग शेयरों में दवाब रहा.
ग्लोबल बाजारों में दवाब
अच्छी शुरुआत के बाद बाजार ने ऊपरी स्तरों अपनी सारी बढ़त गवां दी और अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ. ग्लोबल बाजारों की बात करें तो आज डाउो फ्यूचर्स 75 अंक नीचे रहा. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट रही. ग्लोबल बाजारों में बढ़ रहे प्रेशर का असर भी भारतीय बाजारों में देखने को मिला है. आज यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट जारी है.
किन शेयरों के कारण बाजार में आई गिरावट
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिककवाली Icici bank, Kotak bank, HUL, HDFC, Indusind Bank, HDFC bank, Sun Pharma और SBI के शेयर्स शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन शेयरों में रही तेजी
इसके अलावा हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस, मारुति, TCS< HCL Tech, ONGC और टाटा स्टील हरे निशान में बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Smallcap और Midcap इंडेक्स
- BSE smallcap 6.61 अंकों की गिरावट के बाद लाल निशान पर बंद हुए.
- Midcap index 72.54 अंकों की तेजी के साथ 11496.35 के स्तर पर बंद हुए.
- CNX Midcap इंडेक्स 71.10 अंकों की तेजी के साथ 12860.10 के स्तर पर बंद हुए.
03:59 PM IST