बाजार को नहीं भाया RBI का तोहफा, सेंसेक्स 260 अंक गिरा, निफ्टी 9000 के करीब फिसला
Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. RBI के क्रेडिट पॉलिसी के बाद भी बाजार में गिरावट जारी रही.
सेंसेक्स करीब 260.31 अंक गिरकर 30,672.59 के स्तर पर बंद हुए हैं.
सेंसेक्स करीब 260.31 अंक गिरकर 30,672.59 के स्तर पर बंद हुए हैं.
Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. RBI के क्रेडिट पॉलिसी के बाद भी बाजार में गिरावट जारी रही. सेंसेक्स करीब 260.31 अंक गिरकर 30,672.59 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 67.00 अंक गिरकर 9,039.25 के स्तर पर बंद हुआ है. आज एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. वहीं, ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों ने बाजार को संभाला.
RBI का ऐलान
आरबीआई गवर्नर (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया. इस फैसले से आम लोगों की EMI कम हो सकती है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई. RBI ने रिवर्स रेपो रेट 3.75 फीसदी से घटाकर 3.35 फीसदी कर दिया है.
तेजी वाले शेयर्स
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 12 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज सबसे ज्यादा तेजी M&M में रही. इसके अलावा Infy, Kotak Bank, Asian Paints, TCS, Hero moto corp, HUL, TechM, Maruti, Sun Pharma और NTPC के स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
गिरावट वाले शेयर्स
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आज सबसे ज्यादा पिटाई Axis Bank की हुई है. इसके अलावा HDFC, Bajaj Finance, Icici Bank, Bajaj Auto, Tata Steel, ITC, HDFC Bank, Indusind Bank, SBI, LT, ONGC और Titan के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए. आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
- BSE Smallcp इंडेक्स 32.00 अंक गिरकर 10516.13 के स्तर पर बंद हुआ है.
- Midcap Index 96.75 अंक गिरकर 11267.09 के स्तर पर बंद हुआ है.
- CNX Midcap इंडेक्स 107.00 अंक गिरकर 12655.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
03:58 PM IST