शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 41 अंक चढ़कर, निफ्टी 10500 के ऊपर बंद
सेंसेक्स 41 अंक चढ़कर 34,992 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,530 के स्तर पर बंद हुआ.
दिवाली से पहले बाजार में मंगलवार को जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
दिवाली से पहले बाजार में मंगलवार को जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
दिवाली से पहले बाजार में मंगलवार को जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मजबूत शुरुआत के बाद मुनाफावसूली के चलते बाजार ने दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. इस दौरान बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी. कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार ने भी बाजार का मूड खराब किया. सेंसेक्स ऊपर से करीब 200 अंक टूटा. वहीं, निफ्टी भी ऊपर से 70 अंक फिसला. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 41 अंक यानि 0.1 फीसदी चढ़कर 34,992 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,530 के स्तर पर बंद हुआ.
मिडकैप-स्मॉलकैप में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 14,728 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,266 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ.
बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली
बैंकिंग, FMCG, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,598 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिग्गजों का बुरा हाल
दिग्गज शेयरों में वेदांता, सिप्ला, HPCL, SBI, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और इंडसइंड बैंक 6.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. वहीं, जी एंटरटेनमेंट, TCS, यस बैंक, टाटा मोटर्स, गेल, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
मिडकैप शेयर भी लुढ़के
मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, एम्फैसिस, नैटको फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल और अजंता फार्मा 4 फीसदी तक लुढ़के. वहीं, ग्लेनमार्क, टोरेंट फार्मा, टाटा कम्युनिकेशंस, एमआरपीएल और कंटेनर कॉर्प 4.4 फीसदी तक की खरीदारी देखने को मिली.
04:35 PM IST