शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 331 प्वॉइंट चढ़ा, निफ्टी ने लगाया शतक
कल की गिरावट को भूलकर शेयर बाजार ने आज जोरदार तेजी दिखाई. सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.
प्राइवेट बैंक, मेटल, FMCG, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.
प्राइवेट बैंक, मेटल, FMCG, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.
मंगलवार शेयर बाजार के लिए मंगल ही मंगल रहा. कल की गिरावट को भूलकर शेयर बाजार ने आज जोरदार तेजी दिखाई. सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 331 अंक यानि 1 फीसदी के उछाल के साथ 35,144 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 10,582 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. हालांकि, दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 34,672.2 तक फिसल गया था. वहीं, निफ्टी ने भी 10,440.5 तक गोता लगाया था.
किन सेक्टर्स में दिखी तेजी
प्राइवेट बैंक, मेटल, FMCG, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी तक मजबूत होकर 25,767 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
इन शेयरों ने दौड़ाया बाजार
दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, IOC, BPCL, HPCL, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, NTPC, एक्सिस बैंक, RIL और L&T में 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. वहीं, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, सिप्ला और इंडसइंड बैंक में 4.7 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.
#MarketAtClose | सोमवार की गिरावट के बाद आज हरे निशान के ऊपर बंद हुआ बाज़ार, #Sensex 331 और #Nifty 100 अंक बढ़ा। pic.twitter.com/BvYPlvw5bW
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 13, 2018
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी चढ़े
मिडकैप शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, कंटेनर कॉर्प, टोरेंट पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और बर्जर पेंट्स में 7.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं, BoI, वॉकहार्ट, एंडुरेंस टेक, नाल्को और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. हाईटेक कॉर्प, नाहर स्पिनिंग, 63 मूंस टेक, इंडो नेशनल और ग्लोबल ऑफशोर 20 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.
04:26 PM IST