शेयर बाजार ने सारी बढ़त गंवाई, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक टूटा, निफ्टी 10600 के नीचे
कच्चे तेल की गिरती कीमतों और रुपये में आई मजबूती से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछल गया.
OMCs में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. (फाइल फोटो)
OMCs में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. (फाइल फोटो)
मंगलवार की शानदार तेजी के बरकरार रखते हुए बुधवार को भी शेयर बाजारों ने मजबूत शुरुआत दी है. कच्चे तेल की गिरती कीमतों और रुपये में आई मजबूती से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछल गया. वहीं, निफ्टी भी 10600 के पार निकलने में कामयाब रहा है. बाजार की इस शानदार तेजी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों का हाथ रहा. OMCs में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट से HPCL, IOC और BPCL में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
करीब 200 प्वॉइंट ऊपर खुला सेंसेक्स
सेंसेक्स की शुरुआत 186 अंक ऊपर 35,330 के स्तर पर हुई. वहीं, निफ्टी 52 अंक की तेजी के साथ 10,634 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में IT सेक्टर को छोड़कर सभी में खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, थोड़ी देर में ही बाजार की तेजी हवा हो गई और सेंसेक्स और निफ्टी फिसलकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 300 प्वॉइंट टूट चुका है. वहीं, निफ्टी भी ऊपरी स्तर से 82 अंक गंवा चुका है. फिलहाल, सेंसेक्स 77 प्वॉइंट गिरकर 35067 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 10,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
TRENDING NOW
इन शेयरों में दिखी खरीदारी
आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है. वहीं, आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. फॉर्मा सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग से बाजार टूट गया है. सन फार्मा करीब 4 फीसदी टूट चुका है. दिग्गज शेयरों में HPCL, IOC, BPCL, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, HUL और हीरो मोटो 10.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, जी एंटरेटनमेंट, इंफोसिस, HCL टेक, TCS, विप्रो और एक्सिस बैंक 4 फीसदी तक गिरावट है.
10:17 AM IST