Stock market outlook: दिसंबर 2023 तक 17700 के लेवल पर रहेगा निफ्टी- CITI का टारगेट; निवेशक इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Stock market outlook: अमेरिका में इन्वेस्टर्स के साथ बातचीत के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. सिटी ने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी में कहा है कि बाजार में करेक्शन के बाद निवेशक कुछ नए स्टॉक्स में दोबारा से एंट्री कर सकते है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stock market outlook: ग्लोबल लेवल पर जियोपॉलिटिक टेंशन और महंगाई एक बड़ी चिंता है. अमेरिका, ब्रिटेन समेत तमाम यूरोपीय देश इस समय रिकॉर्डतोड़ महंगाई झेल रहे हैं और उनके सेंट्रल बैंकों की ओर से इसे काबू करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. यूएस फेडरल रिजर्व ने बुधवार को लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की. इस फैसले का असर ग्लोबल मार्केट में गिरावट के रूप में दिखाई दिया. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. इस बीच, अमेरिका में इन्वेस्टर्स के साथ बातचीत के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है.
कैसा रहेगा बाजार?
सिटी ने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी में कहा है कि बाजार में करेक्शन के बाद निवेशक कुछ नए स्टॉक्स में दोबारा से एंट्री कर सकते है. सिटी ने दिसंबर 2023 तक के लिए निफ्टी का टारगेट 17,700 और जून 2023 के लिए 17,000 का दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले दिनों में फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है. फर्म ने फार्मा सेक्टर की रेटिंग 'न्यूट्रल' से 'ओवरवेट' की है. सिटी ने अपने पसंदीदा स्टॉक्स में टाटा स्टील की जगह सिप्ला को शामिल किया है. इसके अलावा टॉप मिडकैप स्टॉक्स पिक्स में अरबिंदो फार्मा (aurobindo pharma) को शामिल किया है.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
CITI का कहना है कि इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ बातचीत में आईटी, पावर, ऑटो, टेलीकॉम समेत कई सेक्टर्स क्वालिटी स्टॉक्स पर चर्चा हुई. ब्रोकरेज का कहना है कि सबसे ज्यादा चर्चा जिन स्टॉक्स पर हुई उनमें ICICI Bank, SBI, M&M, Maruti, Ntpc, Power Grid, RIL, Infosys, TCS, Airtel, Nykaa, Paytm और zomato शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:13 PM IST