ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के फैसले और इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट्स पर होगी बाजार की नजर, जानिए हफ्ते के लिए अहम ट्रिगर्स
इस हफ्ते भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों के अलावा अमेरिका में मैक्रो इकोनॉमिक डाटा भी जारी होंगे.
Stock Market News: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर फैसले से तय होगी. इसके अलावा निवेशकों की निगाह कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों, ग्लोबल सेंटीमेंट और फॉरेन रिजर्व की एक्टिविटीज पर भी रहेगी. मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि ब्रेंट क्रूड के भाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल पर असर पड़ेगा.
हफ्ते के लिए क्या हैं अहम ट्रिगर्स?
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर रिसर्च एनलिस्ट प्रवेश गौर ने कहा कि अमेरिकी बाजार की दिशा पर सभी की निगाह रहेगी. हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का फ्लो महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे 2023 की शुरुआत से भारतीय बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली कर रहे हैं. अदानी ग्रुप के घटनाक्रम के बाद उनकी बिकवाली और बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि इस हफ्ते भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों के अलावा अमेरिका में मैक्रो इकोनॉमिक डाटा भी जारी होंगे. रिजर्व बैंक की मौद्रिक घोषणा मार्कट के लिहाज से काफी अहम होगी. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ब्याज दरों पर अपने फैसले का ऐलान 8 फरवरी को करेगी.
अदानी ग्रुप में एक्शन पर नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका की शॉर्ट सेलेर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा एक रिपोर्ट में गौतम अदानी की अगुवाई वाले ग्रुप पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर कीमतों में हेरफेर के आरोपों के बाद ग्रुप स्टॉक्स में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, अदानी ग्रुप ने इन आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है. औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद आएंगे.
10 फरवरी को आएंगे IIP के आंकड़े
रेलिगेयर के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि हमारा मानना है कि इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. पूरे हफ्ते के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के साथ ही कुछ आंकड़े भी आने हैं. आठ फरवरी को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा होगी. 10 फरवरी को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आएंगे. इस हफ्ते टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, ल्यूपिन और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.
दिसंबर में REPO RATE 0.35% बढ़ा था
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस हफ्ते घरेलू बाजार के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा एक प्रमुख उत्प्रेरक होगी. अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.35% और बढ़ा दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में लगातार तीन बार 0.50% की वृद्धि की थी.
RBI ने तेजी से बढ़ाया रेपो रेट
पिछले साल मई से रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए नीतिगत दरों में सवा दो प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से बाहरी कारक...रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बाधा को जिम्मेदार माना गया है. बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54% के लाभ में रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
03:41 PM IST