मंथली एक्सपायरी से ठीक पहले दौड़ा बाजार, Sensex 33 हजार पार, Nifty 9800 के ऊपर
अप्रैल एक्सपायरी से पहले बाजार ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 33,381.19 के स्तर पर खुला है.
अप्रैल एक्सपायरी से पहले बाजार ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
अप्रैल एक्सपायरी से पहले बाजार ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
अप्रैल एक्सपायरी से पहले बाजार ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 33,381.19 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी (Nifty 50) 50 इंडेक्स 9748.55 के स्तर पर खुला है. बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हो रही है. कारोबार शुरू होने के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 958 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 280.80 अंकों की तेजी के साथ 9,834.15 पर है.
बैंक निफ्टी का हाल
आज के सत्र में बैंकिग शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है. आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा आज बैंक निफ्टी भी 566 अंकों की बढ़त के साथ 21657 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज सेंसेक्स 30 के 29 शेयरों में तेजी है. इसके अलावा निफ्टी के 50 स्टॉक्स हरे निशान में खुले हैं. इसके अलावा आज भारतीय बाजारों में ग्लोबल संकेतों का भी पॉजिटिव असर दिखा है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
इन शेयरों में दिखी तेजी
बाजार की शुरुआत में आज निफ्टी-50 के टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, वेंदांता, हीरोमोटोकॉर्प, टाटा स्टील, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, जेएसडब्लू स्टील, इंफोसिस और एमएंडएम के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी-50 के कई शेयरों में गिरावट भी हावी है. इसमें सन फार्मा और एचयूएल का नाम शामिल हैं.
TRENDING NOW
अमेरिकी बाजारों का हाल जानिए
अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार तेजी दिखी थी. कल के कारोबार में DOW 530 अंक चढ़ कर बंद हुआ था. वहीं, Nasdaq 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था. इसके अलावा फेड रिजर्व के फैसले और टेक कंपनियों के नतीजे का असर भी बाजार पर देखने को मिला था. बता दें US Fed ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ब्याज दरें जीरो के करीब रहेंगी.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले हैं. इनमें फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप इंडेक्स
- BSE Smallcap इंडेक्स 188.59 अंकों की तेजी के साथ 11163.75 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
- Midcap इंडेक्स 222.78 अंकों की तेजी के साथ 12062.98 के स्तर पर बने हुए हैं.
- CNX Midcap 305.40 अंकों की बढ़त के साथ 13532.90 के स्तर पर हैं.
10:55 AM IST