तेज शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से दबाव, लाल निशान में Sensex, Nifty 9300 के नीचे फिसला
बाजार की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई थी. फिलहाल बाजार ऊपरी स्तरों के फिसल कर लाल निशान में चले गए हैं.
बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला रहा है.
बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला रहा है.
मंथली एक्सपायरी वीक के दूसरे कारोबारी दिन बाजार ने तेज शुरुआत की है. सेंसेक्स 331.82 अंक चढ़कर और निफ्टी 105.30 प्वाइंट चढ़कर खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स Sensex 32,101.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे हैं. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 9,345.10 के आसपास ट्रेड कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ऊपरी स्तरों से दिखा दबाव
बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला रहा है. सेंसेक्स दिन के हाई से 300 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 18 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31724 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 9278 के स्तर तक फिसल गया है. बाजार की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई थी. फिलहाल बाजार ऊपरी स्तरों के फिसल कर लाल निशान में चले गए हैं.
किन शेयरों में दिखी रौनक
बाजार की शुरुआत में निफ्टी-50 के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, UPL, जी एंटरटेनमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में देखने को मिली है. निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट ONGC, वेदांता लिमिटेड, विप्रो, NTPC और रिलायंस के शेयरों में देखने को मिल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिकी बाजारों में तेजी
लॉकडाउन खुलने की उम्मीद में कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार जोश में आ गए. डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर जाकर करीब 350 अंक चढ़कर बंद हुआ. S&P 500 और Nasdaq भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े. इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. WTI क्रूड 25 फीसदी तो ब्रेंट करीब 7 फीसदी गिरकर 20 डॉलर के नीचे आ गया है. उधर आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ग्लोबल बाजारों का हाल
एशिया पैसिफिक रीजन के शेयर बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. जापान का निक्केई (Nikkei 225) 0.47 फीसदी यानी 95.22 अंक की गिरावट के साथ 19,688 पर ट्रेड करता दिख रहा है. वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के Hang Seng में 0.75 फीसदी यानी 181.05 अंक की तेजी के साथ 24,451 पर ट्रेड कर रहा है. चीन के शांघाई कंपोजिट सूचकांक (SCI) 0.11 फीसदी यानी 2.99 अंक की तेजी के साथ 2,818.48 पर ट्रेड कर रहा है. फ्यूचर बाजार में अमेरिका का S&P 500 फ्यूचर्स 0.51 फीसदी या 14.62 अंक की गिरावट के साथ 2,853.38 पर ट्रेड करता दिखा. Nasdaq फ्यूचर्स 0.44 फीसदी यानी 39.50 अंक की गिरावट के साथ 8,783 पर कारोबार कर रहा है.
कोरोना का कहर जारी
दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. देश में कोरोना के हाल पर नजर डालें तो कोरोना मामलों की कुल संख्या 28,380 हो गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 21,132 है. अब तक 6362 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 886 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1396 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. रिकवरी रेट 22.17 फीसदी पर पहुंच गया है. दुनिया भर में 30 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हो गए हैं. इससे दुनिया में 2.08 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मामले 10 लाख के करीब पहुंच गए हैं. अमेरिका में 57 हजार लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
10:30 AM IST