Stock Market: बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत सेंसेक्स 144 अंक मजबूत, निफ्टी 9100 के पार
Stock Market: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच इंडियन मार्केट की भी अच्छी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी खरीदारी हो रही है.
सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी खरीदारी हो रही है.
सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी खरीदारी हो रही है.
Stock Market: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच इंडियन मार्केट की भी अच्छी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. सेंसेक्स करीब 144.03 अंकों की बढ़त के साथ 30,962.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा (Nifty 50) निफ्टी 42.40 अंकों की तेजी के साथ 9,108.95 के स्तर पर है. इसके अलावा आज के सत्र में प्राइवेट बैंक में खरीदारी आते हुए दिख रही है. वहीं, ऑटो स्टॉक्स में हल्की-हल्की प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है.
अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज के सत्र में बजाज ऑटो और जुबिलिएंट फूड में खरीदारी की सलाह दी गई है. इन दोनों ही स्टॉक्स में अपसाइड मूव आता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा फ्रेश एंट्री के लिए थोड़ा रिस्क ज्यादा है. निवेशक सोच समझ कर खरीदारी करें.
अमेरिकी बाजार का हाल
दुनियाभर में धीरे-धीरे लॉकडजाउन खुलने की वजह से इकोनॉमी भी संभल रही है. अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. US के कई राज्यों में लॉकडाउन से आंशिक छूट मिली है, जिसके बाद कल के कारोबार में Dow करीब 370 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इसके अलावा Nasdaq भी 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ था. वहीं, एसएंडपी 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 48.67 अंक ऊपर 2,971.61 पर बंद हुआ था. चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 26.95 अंक नीचे 24,373.00 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेजी वाले शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा सभी स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज के सत्र में सबसे ज्यादा बढ़त बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में हैं. इसके अलावा Heromoto Corp, HDFC Bank, Asian paints, Kotak Bank, Maruti, Bharti Airtel, Indusind Bank, DBI, Bajaj Finserv, HDFC और Icici Bank में अच्छी खरीदारी हो रही है.
गिरावट वाले शेयर्स
इसके अलावा आज के सत्र में सबसे ज्यादा गिरावट NTPC के स्टॉक्स में है. इसके अलावा ITC, ONCG, Infosys, Power Grid, LT, TCS और HCL Tech के शेयर्स में बिकवाली हावी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो और आईटी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले हैं. इनमें एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं.
09:44 AM IST