Stock Market: सेंसेक्स 500 अंक मजबूत, निफ्टी 9300 के पार, बैंकिग शेयरों में रैली
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है. बाजार में आज अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 31,943.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 31,943.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 31,943.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है. बाजार में आज अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 31,943.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा Nifty 140.60 अंकों की तेजी के साथ 9,339.65 के स्तर पर है. आज के सत्र में बैंकिग शेयरों में रैली देखने को मिल रही है.
इंडियन मार्केट के लिए आज ग्लोबल संकेत भी काफी अच्छे नजर आ रहे है. डाउ जोंस कल के सत्र में 211.25 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. इसके अलावा नैस्डेक में भी 125 अंकों की बढ़त रही थी. एशियाई बाजार भी जोश में नजर आ रहे हैं. SGX NIFTY करीब 1.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
टॉप गेनर्स शेयर्स
सेंसेक्स 30 के 28 शेयरों में आज तेजी है. इंडसइंड बैंक, एचयूएल, आरआईएल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और ICICI बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. एशियन पेंट्स और पावरग्रिड में आज कमजोरी है. इसके अलावा निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स में तेजी है. निफ्टी बैंक, मेटल इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आटो, फाइनेंशियल इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
TRENDING NOW
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले हैं. आज के सत्र में आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स
- BSE Smallcap 107.32 अंकों की तेजी के साथ 10794.07 के स्तर पर है.
- MIdcap इंडेक्स 138.54 अंकों की बढ़त के साथ 11558.22 के स्तर पर है.
- CNX Midcap इंडेक्स 159.90 अंकों की तेजी के साथ 12990.90 के स्तर पर है.
10:07 AM IST