इस Midcap Stock में निवेश से होगी अच्छी कमाई, सिर्फ 1 साल में बरसेगा पैसा ही पैसा
शेयर बाजार में इन दिनों मिडकैप शेयरों की बहार है. मिडकैप स्टॉक्स ऐसे स्टाक्स हैं, जिनकी वैल्यू तो कम है, लेकिन शेयर में दम है. ये शेयर आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
इंडिया सीमेंट दक्षिण भारत मार्केट की काफी मजबूत कंपनी है. पिछले कुछ समय से इंडिया सीमेंट का स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
इंडिया सीमेंट दक्षिण भारत मार्केट की काफी मजबूत कंपनी है. पिछले कुछ समय से इंडिया सीमेंट का स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
शेयर बाजार में इन दिनों मिडकैप शेयरों की बहार है. मिडकैप स्टॉक्स ऐसे स्टाक्स हैं, जिनकी वैल्यू तो कम है, लेकिन शेयर में दम है. ये शेयर आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस आपके लिए 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में लेकर आया है. ऐसा शेयर जो आपकी बंपर कमाई करा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स संजीव भसीन ने इस बार 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में India Cement को चुना है.
इंडिया सीमेंट दक्षिण भारत मार्केट की काफी मजबूत कंपनी है. पिछले कुछ समय से इंडिया सीमेंट का स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है. जानिए आखिर क्यों लगाना चाहिए इस शेयर पर दांव और कितना मिलेगा रिटर्न.
क्या है संजीव भसीन की राय?
TRENDING NOW
सीमेंट सेक्टर की मजबूत कंपनी इंडिया सीमेंट दक्षिण भारत में संकर सुपर पावर ब्रांड के नाम से बेचा जाता है. दक्षिण भारत में सीमेंट कंपनी की अच्छी पकड़ है. इसकी कुल क्षमता 18 मिलियन टन है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इंडिया सीमेंट सबसे बड़े सीमेंट प्लेयर के तौर पर पैर जमाए है. संजीव भसीन के मुताबिक, इस मार्केट प्राइस में India cement की टक्कर में फिलहाल कोई दूसरी कंपनी नहीं है. इससे इसकी डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सत्ता परिवर्तन से भी कंपनी को फायदा दिख रहा है. पहले माना जा रहा था कि सीमेंट सेक्टर में खरीदारी को लेकर कई अटकलें आ सकती हैं. लेकिन ऐसे नहीं है. इसलिए कंपनी की ग्रोथ पर कोई खास असर नहीं दिखा है.
भसीन के मुताबिक, इंडिया सीमेंट भविष्य में काफी स्ट्रॉन्ग डिमांड में रह सकता है. साथ ही सीमेंट के दाम बढ़ने से भी फायदा मिलेगा. जनवरी में ही कंपनी ने सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं. ऐसे में स्टॉक अगले कुछ दिनों अच्छा परफॉर्म करता नजर आ सकता है.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के सुझाए इस 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में निवेश कर कमाएं दमदार रिटर्न@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin pic.twitter.com/9UdRBe1nHk
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 19, 2020
क्या है लक्ष्य
संजीव भसीन के मुताबिक, इंडिया सीमेंट एक साल में 120 रुपए के स्तर को छू सकता है. फिलहाल, 74.90 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अच्छा खासा मूव देखने को मिलेगा. शेयर में पैसा लगाने से निवेशकों को दमदार रिटर्न मिल सकता है.
ज़ी बिजनेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस रोजाना आपको ऐसे ही दमदार शेयर बताता है, जिसमें पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहा है तो सुबह मार्केट ओपनिंग के साथ ही देख सकते हैं ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई, मल्टीबैगर मिडकैप, आज के 2000. इनमें एक्सपर्ट्स चुनते हैं आपके लिए एक शेयर, जो कराता है कमाई.
04:10 PM IST