बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर; इस दिन शेयर मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानिए क्या है वजह
Stock Market Holiday On Dusshera: अगले हफ्ते 24 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार है. ऐसे में 24 अक्टूबर यानी कि दशहरे के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. दशहरे के दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इस दिन निवेशक हो या ट्रेडर वो ट्रे़डिंग नहीं कर पाएंगे.
Stock Market Holiday On Dusshera: शेयर बाजार में निवेश और ट्रेड करने वालों लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. भारत में अब फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है. ऐसे में कई दिन शेयर बाजार के बंद रहने की संभावना है. अगले हफ्ते 24 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार है. ऐसे में 24 अक्टूबर यानी कि दशहरे के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. दशहरे के दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इस दिन निवेशक हो या ट्रेडर वो ट्रे़डिंग नहीं कर पाएंगे. 24 अक्टबर को दशहरे के उपलक्ष मे स्टॉक मार्केट (Stock Market Closed) रहेंगे. हालांकि अगले दिन निवेशक या ट्रेडर, ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
Sensex-Nifty 50 में नहीं होगा कारोबार
बता दें कि भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कई दिन ऐसे आएंगे, जब त्योहार होगा और उस उपलक्ष में शेयर बाजार बंद रहेगा. ठीक इसी तरह 24 अक्टूबर को दशहरे के उपलक्ष में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भी कारोबार नहीं होगा और इस दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि 25 अक्टूबर से शेयर बाजार खुल जाएंगे और फिर से ट्रेडिंग होने लगेगी.
आगे कब बंद रहेंगे बाजार?
अक्टूबर महीने में सिर्फ दो ही दिन शेयर बाजार बंद रहे. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में और अब 24 अक्टूबर को दशहरे के उपलक्ष में बाजार बंद रहे. लेकिन इसके अलावा नवंबर और दिसंबर महीने में भी शेयर बाजार कई दिन बंद रहने वाले हैं. नवंबर महीने में 14 नवंबर (बलिप्रतिपदा) और 27 नवंबर (गुरुनानक जयंती) को बाजार में कामकाज नहीं होगा. दिसंबर में केवल एक दिन बाजार में छुट्टी रहेगी. क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेगा.
19 अक्टूबर के दिन क्या कैसी है बाजार की चाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजार गुरुवार को कमजोर खुला. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले. BSE सेंसेक्स 440 अंक नीचे 65,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा. निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के लेवल पर आ गया है. बाजार की नरमी में मेटल सेक्टर में है. निफ्टी में बजाज ऑटो दमदार नतीजों के दम पर 4% चढ़ गया, जबकि विप्रो का शेयर 3% गिर गया है. इससे पहले BSE सेंसेक्स कल 551 अंक नीचे 65,877 पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:20 AM IST