Stock Market Holidays in 2024: नए साल में शेयर मार्केट में 19 दिन नहीं होगी ट्रेडिंग, BSE ने जारी किया सर्कुलर
Stock Market Holiday in 2024: BSE ने सर्कुलर जारी करते हुए नए साल की छुट्टियों का ब्यौरा दिया है. इसके तहत किस दिन छुट्टी है और वीकेंड में पड़ने वाले हॉलिडे का भी डीटेल्स दिया है.
Stock Market Holiday in 2024: नया साल शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गया है. इससे पहले निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी आई है. दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें नए साल की छुट्टियों का ब्यौरा दिया गया है. इसके तहत किस दिन छुट्टी है और वीकेंड में पड़ने वाले हॉलिडे का भी डीटेल्स दिया है. साथ ही इसमें लॉन्ग वीकेंड की भी जानकारी दी गई है.
2024 की कब-कब बंद हैं बाजार?
एक्सचेंज की ओर से जारी नए साल की ट्रेडिंग हॉलिडे सर्कुलर के मुताबिक नए साल यानी 2024 में कुल 19 छुट्टियां हैं. इसमें से 14 छुट्टियां वर्किंग डे पर हैं. बाकी 5 शनिवार या रविवार को कुल 7 लॉन्ग वीकेंड है. बता दें कि मार्च 2023 में सबसे ज्यादा 3 लॉन्ग वीकेंड हैं. फिर नवंबर में 2 लॉन्ग वीकेंड, जनवरी और जून में 1-1 लॉन्ग वीकेंड हैं. दिवाली 1 नवंबर (शुक्रवार) को है.
2024 में वीकडे पर छुट्टी
छुट्टी तारीख दिन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शुक्रवार
महाशिवरात्रि 8 मार्च शुक्रवार
होली 25 मार्च सोमवार
गुड फ्राइडे 29 मार्च शुक्रवार
ईद 11 अप्रैल गुरुवार
राम नवमी 17 अप्रैल बुधवार
महाराष्ट्र दिवस 1 मई बुधवार
बकरीद 17 जून सोमवार
मुहर्रम 17 जुलाई बुधवार
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त गुरुवार
महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर बुधवार
दिवाली (लक्ष्मी पूजन) 1 नवंबर शुक्रवार
गुरुनानक जयंती 15 नवंबर शुक्रवार
क्रिसमस 25 दिसंबर बुधवार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2024 में वीकेंड पर छुट्टी
छुट्टी तारीख दिन
अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल रविवार
महावीर जयंती 21 अप्रैल रविवार
गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार
दशहरा 12 अक्टूर शनिवार
दिवाली (बालीप्रतिपदा) 2 नवंबर शनिवार
11:14 AM IST