मार्च में शेयर बाजार पर मेहरबान हुए विदेशी निवेशक, किया इतने हजार करोड़ का निवेश
FPI: आंकड़ों के मुताबिक 10 मार्च तक एफपीआई (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में 13,536 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
FPI: विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजार में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. इसमें बड़ी हिस्सेदारी अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स की है जिसने अदानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में भारी निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पहले तक फॉरेन पार्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) भारतीय शेयर बाजारों से निकासी कर रहे थे. फरवरी में उन्होंने 5,294 करोड़ रुपये की और जनवरी में 28,852 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. इससे पहले, दिसंबर में एफपीआई ने शेयरों में 11,119 करोड़ रुपये का नेट निवेश किया था.
सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने का पड़ेगा असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने का असर बाजार में धारणााओं पर पड़ा है, ऐसे में आगे जाकर एफपीआई सतर्क रुख अपना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: वंदे भारत ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, अब रूसी पहिए देंगे रफ्तार
FPI ने 13563 करोड़ रुपये का किया निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आंकड़ों के मुताबिक 10 मार्च तक एफपीआई (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में 13,536 करोड़ रुपये का निवेश किया है. विजयकुमार ने कहा, इस निवेश में जीक्यूजी द्वारा अदानी ग्रुप की कंपनियों में किया गया 15,446 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश शामिल है.
डेट मार्केट से की निकासी
कैलेंडर वर्ष 2023 में FPI ने 20,606 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. वहीं दूसरी ओर, समीक्षाधीन अवधि में डेट मार्केट से 2,987 करोड़ रुपये निकाले हैं. विजयकुमार ने कहा कि क्षेत्रों में निवेश के लिहाज से भी एफपीआई की गतिविधियों में एकरूपता नहीं है. मसलन, फरवरी के पहले 15 दिन उन्होंने वित्तीय सेवा कंपनियों के शेयरों में निवेश किया वहीं बाद के दो हफ्तों में वे बिकवाल रहे. इसी तरह पहले पखवाड़े उन्होंने आईटी शेयरों की खरीद की लेकिन बाद के 15 दिनों में उन्होंने इनसे निकासी की.
ये भी पढ़ें- IPO: 13 मार्च को खुलेगा Global Surfaces का इश्यू, प्राइस बैंड 133-140 रुपये/ शेयर तय, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
11:41 AM IST