Stock Market Crash: बाजार में हाहाकार, अब क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स? जानिए कहां और कैसे बनेगा पैसा
Stock Market Crash: अमेरिका में मंदी के डर के बाद शुक्रवार को बाजार में बड़ा नुकसान हुआ था, जिसका असर आज सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में दिखाई दे रहा है. ऐसे में सवाल है कि घरेलू शेयर बाजार में ट्रेडर्स और निवेशक क्या करें. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडिंग और निवेश के लिहाज से इसपर सलाह दी है.
Stock Market Crash: घरेलू शेयर बाजार सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. भारतीय शेयर बाजारों में बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty 2 से 3% का नुकसान देख रहे हैं. सेंसेक्स 2300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था, तो निफ्टी 24,000 के नीचे आ गया है. Volatility Index 'India VIX' में 33% तक की तेजी आ गई थी. पहले 3 घंटों के अंदर बाजार बजट वाले दिन के निचले स्तर को पार कर चुके हैं. इतना ही नहीं, एशियाई बाजारों में तो और भी हालत खराब है. जापान में निक्केई 4200 अंक नीचे गिरा था, वहां, फ्यूचर्स में कारोबार को बंद कर दिया गया है. वहीं, Kospi में तो लोअर सर्किट लग चुका है.
क्यों गिरे बाजार?
दरअसल, अमेरिका में मंदी के डर के बाद शुक्रवार को बाजार में बड़ा नुकसान हुआ था, जिसका असर आज सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में दिखाई दे रहा है. अमेरिका में बेरोजगारी दर 3 सालों के ऊंचाई पर पहुंच गई है और जॉब्स डेटा भी अनुमान से कमजोर हैं, जिसके चलते मंदी का डर गहराने लगा है. ऊपर से इजरायल, हमास और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका तो है ही. उधर, येन में डॉलर के मुकाबले मजबूती के चलते जापान में येन Carry Trade खत्म होने का डर है, जिससे भारी बिकवाली की आशंका और बढ़ गई है.
ऐसे में सवाल है कि घरेलू शेयर बाजार में ट्रेडर्स और निवेशक क्या करें. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडिंग और निवेश के लिहाज से इसपर सलाह दी है.
ट्रेडर्स क्या करें?
TRENDING NOW
- ग्लोबल समस्याओं की वजह से उतार-चढ़ाव बढ़ेगा
- इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन हल्की रखें
- पहले सपोर्ट या रजिस्टेंस लेवल पर ट्रेड ना करें
- एंट्री के लिए बड़े और अहम लेवल का इंतजार करें
- ट्रेडिंग की लत से अभी दूर रहना बेहद जरूरी
इन्वेस्टर्स क्या करें?
- पैनिक बिलकुल ना करें, अपना निवेश बनाएं रखें
- पोर्टफोलियो में रखे अच्छे शेयर बेचने या SIP रिडीम ना करें
- पोर्टफोलियो से खराब और महंगे वैल्युएशन वाले शेयर निकालें
- नया पैसा निवेश करने के लिए थोड़ा इंतजार करें
कहां लगाएं पैसा, कहां नहीं?
- सही समय पर नया निवेश लार्जकैप में ज्यादा डालें
- FMCG और फार्मा सेक्टर निवेश के लिए सबसे अच्छे
- PSU में ऑयल & गैस, एनर्जी और पावर शेयरों में निवेश करें
- क्रूड $72 तक गिर सकता है
- ग्लोबल चिंताएं खत्म होने तक मेटल और IT शेयरों से दूर रहें
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में एग्रेसिव खरीदारी से बचें
- महंगे डिफेंस और सरकारी रेलवे शेयरों से बचें
- 70-100 हाई PE वाले शेयरों से दूर रहें
11:31 AM IST